दुस्साहस. तीन बाइक पर सवार छह युवकों की करतूत
Advertisement
ड्यूटी से लौट रहे दंपती पर जानलेवा हमला
दुस्साहस. तीन बाइक पर सवार छह युवकों की करतूत मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर चतुर्भुज ठाकुर लेन में गुरुवार की रात करीब आठ बजे ड्यूटी से लौट रहे दंपति पर तीन बाइक सवार छह युवकों ने हमला कर दिया. पति के विरोध करने पर सभी युवकों ने हॉकी स्टीक से वार कर उसका […]
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर चतुर्भुज ठाकुर लेन में गुरुवार की रात करीब आठ बजे ड्यूटी से लौट रहे दंपति पर तीन बाइक सवार छह युवकों ने हमला कर दिया. पति के विरोध करने पर सभी युवकों ने हॉकी स्टीक से वार कर उसका सिर फोड़ दिया. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों को जुटते देख सभी युवक भागने लगे. भाग रहे युवकों को लोगों ने खदेड़ा, जिनमें से एक लोगों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी लोगों ने पहले जम कर पिटाई की और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने के दस मिनट के अंदर में ही नगर डीएसपी समेत चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जख्मी दंपत्ति और पकड़ाये अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. देर रात पीडि़त महिला के बयान पर थाने में बाइक सवार छह अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस फरार अन्य पांच अपराधी के गिरफ्तारी को छापेमारी कर रहीं है. महिला का आरोप है कि उनकी चेन भी हमलावरों ने छीन ली.
जानकारी अनुसार रधुनाथापुर मधुबन के नीरज कुमार अपनी पत्नी प्रतिभा कुमारी के साथ गन्नीपुर के मिश्रा टोला में किराये की मकान में रहते है. प्रतिभा निजी अस्पताल में नर्स है, वहीं नीरज शेखपुर स्थित एक मैनेजमेंट कॉलेज में चपरासी का काम करता है. दोनों गुरुवार की रात ड्यूटी से वापस मिश्रा टोला स्थित अवास लौट रहे ते. इस बीच तीन बाइक सवार छह अपराधी देनों को घेर लिया और महिला से चेन छिनतई का प्रयास करने लगे. इसका विरोध उसका पति किया, तो उसके सिर पर हॉकी स्टीक से वार कर जख्मी कर दिया. फिर सभी अपराधियों ने मिलकर मारपीट कर अधमरा कर दिया. महिला के शोर मचाने पर जुटे लोगों ने खदेड़ कर एक को पकड़ लिया बाकी पांच अपराधी फरार हो गये.
चेन छीनने का आरोप
स्थानीय लोगों ने एक को पकड़ जमकर पीटा
नगर डीएसपी समेत चार थानों की पुलिस पहुंची
जख्मी दंपति को सदर अस्पताल में भरती कराया
महिला ने हमलावरों पर चेन छीनने का लगाया आरोप
पकड़ा गया राहुल जा चुका है रंगदारी मांगने में जेल
फरार पांच आरोपितों को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी
सदर अस्पताल में घायल दंपती व पुिलस गिरफ्त में हमलावर युवक.
रंगदारी मांगने में जा चुका है जेल
गिरफ्तार राहुल चौधरी मनियारी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. नगर थाना के अप्सरा मार्केट व्यवसायी रतन लाल से दस लाख रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है. वहीं फरार प्रकाश व मुकेश पूर्व में ट्रक लूट व छिनतई के कई मामले में जेल जा चुका है. फरार अन्य तीन अपराधी अरविंद कुमार , सुमन और राकेश का कोई पुराना आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है.
कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
गन्नीपुर से गिरफ्तार राहुल चौधरी ने बताया कि प्रकाश से नीरज की दुश्मनी चल रही है. इसी बात को लेकर उसको पीटने के लिए सभी आये थे. शाम सात बजे सभी आरडीएस कॉलेज में मिले थे. इसके बाद गन्नीपुर चतुर्भुज ठाकुर लेन में घेर कर मारपीट की. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रहीं है. चेन छिनतई का आरोप महिला लगा रहीं है, लेकिन पुलिस मामले की कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement