22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लास में आगे बैठने को लेकर चली गोली

मुजफ्फरपुर/मड़वन : पताही स्थित नवराष्ट्र उच्च विद्यालय के क्लास में आगे बैठने को लेकर बुधवार को दो गुटों के छात्र आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. एक गुट के छात्रों का आरोप है कि छात्रों के विवाद में अभिभावक भी कूद पड़े. इस दौरान गोली चलने की भी बात सामने आयी है. […]

मुजफ्फरपुर/मड़वन : पताही स्थित नवराष्ट्र उच्च विद्यालय के क्लास में आगे बैठने को लेकर बुधवार को दो गुटों के छात्र आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. एक गुट के छात्रों का आरोप है कि छात्रों के विवाद में अभिभावक भी कूद पड़े. इस दौरान गोली चलने की भी बात सामने आयी है.

घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने पताही चौक को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची. इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ, तो नगर डीएसपी आशीष आनंद ने अनुसूचित जाति-जनजाति थानाध्यक्ष बबन बैठा को मौके पर भेजा. पुलिस व स्थानीय लोगों के प्रयास से तीन घंटे बाद जाम हटा और आवागमन चालू हो सका.

बताया जाता है कि नवराष्ट्र उच्च विद्यालय में पताही गांव के अनुसूचित जाति के बच्चे पढ़ते हैं. क्लास में आगे बैठने को लेकर एक गुट के छात्र व मधुबनी पंचायत के दूसरे गुट के छात्रों में विवाद हो गया. इस विवाद को लेकर पताही चौक पर बुधवार सुबह नौ बजे एक गुट के डेढ़ दर्जन छात्र दूसरे गुट के छात्रों की पिटाई कर रहे थे.
मौके पर उपस्थित स्थानीय गुड्डू पासवान ने बीच-बचाव करना चाहा, तो एक गुट के छात्रों ने उसके साथ भी मारपीट की. गुड्डू को बचाने जब उसकी चाची रेशमी देवी वहां पहुंची, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
जाम की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष मंजू सिन्हा ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. जिला पार्षद कुमोद पासवान व मुखिया संजय ठाकुर सहित अन्य लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद डीएसपी को फोन पर घटना से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की. डीएसपी ने अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम समाप्त कराया गया. हालांकि,
जाते-जाते रौशन ठाकुर ने फायरिंग की और धमकी दी. इस घटना को लेकर पताही निवासी गुड्डू पासवान ने सदर थाना में लिखित आवेदन दिया है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना हुई है. मेरे विद्यालय से बाहर मुझे जानकारी मिली है. उन्होंने विद्यालय में किसी भी तरह के भेदभाव या जाति सूचक शब्द के इस्तेमाल की बात से इनकार किया. कहा, घटना में विद्यालय से बाहर के लड़के शामिल थे.
पताही नवराष्ट्र उच्च विद्यालय की घटना, एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट को पीटा
पताही चौक पर जाम कर रहे छात्र व अिभभावकों को समझाते पुिलस कर्मी.
बीच-बचाव करने
गये युवक के साथ
की पिटाई
बचाने गयी महिला के साथ भी की मारपीट
घटना के विरोध में आक्राेशित लोगों ने किया जाम
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर तीन घंटे बाद हटवाया जाम
छात्रों के िववाद में अभिभावक भी कूदे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें