मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में चढ़ने के लिए बुधवार को भी यात्रियों के बीच मारामारी हुई. हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर लाइन लगा यात्रियों को चढ़ाया. बारी-बारी से एक-एक बोगी का गेट खोल यात्रियों को चढ़ाया गया. महिला यात्रियों […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में चढ़ने के लिए बुधवार को भी यात्रियों के बीच मारामारी हुई. हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर लाइन लगा यात्रियों को चढ़ाया. बारी-बारी से एक-एक बोगी का गेट खोल यात्रियों को चढ़ाया गया.
महिला यात्रियों के लिए अलग से लाइन लगाया गया था.
तीन-चार युवक महिला यात्रियों के लाइन में घुस बोगी में चढ़ने की कोशिश की, इस पर आरपीएफ ने उन सभी युवकों को पकड़ उठक-बैठक कराया. इसके बाद फिर बारी-बारी से उन युवकों को भी लाइन लगा बोगी में चढ़ाया गया. बता दें कि मंगलवार को ट्रेन में चढ़ने के दौरान सामान्य बोगी का गेट बंद रहने पर यात्रियों ने हंगामा किया था.