कार्यक्रम. बच्चों में जागरूकता फैलाने का संदेश
Advertisement
रोटरी ने स्वच्छ अौर स्वस्थ मुजफ्फरपुर का दिया नारा
कार्यक्रम. बच्चों में जागरूकता फैलाने का संदेश जिला गवर्नर िवजिट के दौरान स्वच्छ मुजफ्फरपुर स्वस्थ मुजफ्फरपुर का नारा देते हुए क्लब के सदस्यों से स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया. मुजफ्फरपुर : रोटरी क्लब ऑफ लिच्छवी मुजफ्फरपुर का जिला गर्वनर विजिट जिला पाल डॉ आर भरत ने किया. इसको लेकर होटल […]
जिला गवर्नर िवजिट के दौरान स्वच्छ मुजफ्फरपुर स्वस्थ मुजफ्फरपुर का नारा देते हुए क्लब के सदस्यों से स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया.
मुजफ्फरपुर : रोटरी क्लब ऑफ लिच्छवी मुजफ्फरपुर का जिला गर्वनर विजिट जिला पाल डॉ आर भरत ने किया. इसको लेकर होटल पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. क्लब के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार शाही ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने स्वच्छ मुजफ्फरपुर स्वस्थ मुजफ्फरपुर का नारा देते हुए क्लब के सदस्यों से स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने का संदेश दिया. शुद्ध पेयजल के लिए स्कूलों में बोरिंग के साथ आरओ लगाने की भी बात कही. मुख्य अतिथि जिला पाल डॉ आर भरत ने कहा रोटरी लिच्छवी बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है
. इन्होंने स्वच्छता को जो नारा दिया है. वह काबिलेतारीफ है. रोटरी का मूल मंत्र है मानव की सेवा करना. मंच का संचालन डॉ विकास नारायण उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ सत्येंद्र कुमार ने किया. मौके पर मुख्य रूप से डॉ अशोक शर्मा, मनोज कुमार, संजीव ठाकुर, उमाकांत गुप्ता, डॉ रंन राज, डॉ ए दाउदी, डॉ महानंदन सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ अनुपमा, डॉ किरण कुमारी, डॉ वंदना विजयालक्ष्मी, डॉ एसपी श्रीवास्तव, ऋतेश अनुपम, केके कौशिक, सुधीर कुमार, आलोक सिंह आदि मौजूद थे.
रोटरी क्लब ऑफ लिच्छवी मुजफ्फरपुर का जिला गर्वनर विजिट
कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतििथ डॉ आर भरत व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement