मुजफ्फरपुर : दो दिनों से तकनीकी खराबी के कारण क्षमता से आधी बिजली की हो रही सप्लाई में सोमवार को दोपहर बाद सुधार हुआ. दोपहर तीन बजे जिले को पूर्व की तरह फुल लोड बिजली का आवंटन हुआ. इसके बाद रोटेशन पर चल रहे शहर व ग्रामीण इलाके के फीडर को ग्रिड से निर्बाध बिजली की आपूर्ति की गयी. दो दिनों तक आवंटन कम रहने से सबसे ज्यादा परेशानी भिखनपुरा रामदयालु ग्रिड से जुड़े लोगों को उठाना पड़ा.
हालांकि, एसकेएमसीएच ग्रिड के आवंटन में सोमवार को ही सुबह 11 बजे कटौती की गयी. जो शाम तीन बजे पुन: बहाल कर दिया गया. ग्रिड इंजीनियरों के मुताबिक, आवंटन में सुधार के बाद ग्रिड से किसी भी फीडर को बंद नहीं किया गया है. सर्किट के आेवरलोड होने के कारण रात में नया टोला, माड़ीपुर समेत अन्य शहरी इलाके के एक-दो फीडर को कुछ देर के लिए बंद कर बिजली की सप्लाई की गयी.