17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद के दौरान जगह-जगह हंगामा

आक्रोश. अभाविप छात्र नेता पर हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग मुजफ्फरपुर : छात्र नेता केसरी नंदन शर्मा को गोली मारने के विरोध में सोमवार सुबह करीब आठ बजे अभाविप कार्यकर्ताओं ने नया टोला स्थित अपने कार्यालय से जुलूस निकाल कर पूरे शहर को बंद कराया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह […]

आक्रोश. अभाविप छात्र नेता पर हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग

मुजफ्फरपुर : छात्र नेता केसरी नंदन शर्मा को गोली मारने के विरोध में सोमवार सुबह करीब आठ बजे अभाविप कार्यकर्ताओं ने नया टोला स्थित अपने कार्यालय से जुलूस निकाल कर पूरे शहर को बंद कराया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जमकर हंगामा और बवाल किया. करीब छह घंटे तक चले अभाविप, भाजपा और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूम कर प्रर्दशन किया और शिक्षण संस्थानों व दुकानों को बंद कराया. इस दौरान कई बार प्रदर्शनकारी और आम जनता का आमना-सामना हुआ.
बैरिया गोलंबर जाम करने पर सौ अज्ञात पर प्राथमिकी. अभाविप के छात्र नेता को गोली मार कर जख्मी करने के बाद रविवार को बैरिया गाेलंबर जाम कर हंगामा करने के मामले में सोमवार को सबइंस्पेक्टर डी उपाध्याय के बयान पर थाने में 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कार्यकर्ता छह घंटे तक जगह-जगह घूम-घूम
कर शहर को कराया बंद
आधा दर्जन से अधिक जगहों पर कार्यकर्ताओं की आम लोगों से हुई नोकझोंक
गोबरसही चौक पर दो घंटे तक जाम के बाद शाम चार बजे खत्म
हुआ प्रदर्शन
हरिसभा चौक पर रोड़ेबाजी में एलएस काॅलेज अध्यक्ष आंशिक रूप से जख्मी
9:30 बजे : कलमबाग चौक
पुलिस को दुल्हन और अपराधी को बताया दूल्हा
सुबह करीब 9:30 बजे छात्र नेता पर गोलीबारी के विरोध में अभाविप, भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता कलमबाग चौक पहुंच गये. पहले बांस-बल्ला लगाकर सड़क को जाम किया़ फिर टायर जला पुलिस और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे़ प्रदर्शनकारी इस दौरान पुलिस को दुल्हन और अपराधी को दूल्हा बता रहे थे़ वे ताली बजाकर बोल रहे थे कि अपराध का राज्य आया रे भैया, अब पुलिस बनी दुल्हन और अपराधी बना दुल्हा़ कैसे लोग अब सुरक्षित रहेंगे जब उसका रखवाला ही बना है भक्षक. करीब आधा घंटा तक उन्होंने चौक को जाम कर हंगामा किया़ इसके बाद कार्यकर्ता एक के बाद एक कर चौक के सभी दुकानें, शैक्षणिक संस्थान और बैंकों को बंद करा दिया़ उसके बाद लोगों का हुजूम अगले चौक की ओर रुख किया़
10 बजे : अघोरिया बाजार चौक
ऑटो का शीशा तोड़ा, कई बाइक सवारों को पीटा
कलमबाग चौक को बंद कराते हुये कार्यकर्ताओं के हुजूम ने अघोरिया बाजार चौक की ओर अपना रुख किया़ सबसे पहले रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप निगम के दो ट्रैक्टर को रोड के बीचों-बीच लगाकर जाम कर दिया़ उसके बाद हुंडई के शोरूम पास रोड टायर जलाकर नारेबाजी करते हुए दुकानों को बंद कराते हुए आगे बढ़ने लगे़ इस दौरान एक आॅटो चालक ने ऑटो को लेकर भागना चाहा़ इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ऑटो का शीशा तोड़ दिया. वहीं दो-तीन बाइक सवार की भी पिटाई कर दी़
10:30 बजे : हरिसभा चौक
स्थानीय युवक व कार्यकर्ताओं के बीच रोड़ेबाजी
अघोरिया बाजार को बंद करात हुये प्रर्दशनकारी धीरे-धीरे शहर के हृदयस्थल मोतीझील में प्रवेश करने वाले थे़ इस दौरान आमगोला से उनका हुजूम हरिसभा चौक होते हुये कल्याणी की ओर मुड़ा. कार्यकर्ता एक के बाद एक दुकान बंद करा रहे थे. इस बीच एक स्थानीय युवक बंदी का विरोध करने लगा. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह छत से ईंट व पत्थर बरसाने लगा. इसके जबाव में प्रदर्शनकारी युवकों ने भी उनके घर पर पत्थर फेंके. प्रर्दशनकारियों का नेतृत्व कर रहे अभाविप के एलएस कॉलेज अध्यक्ष राहुल कुमार ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया.
11:35 बजे मोतीझील
बारिश होने पर थमा प्रदर्शन
कल्याणी चौक पर हंगामा करने के बाद सभी प्रदर्शनकारी दुकान को बंद कराते हुये मोतीझील की ओर बढ़ने लगे़ इस बीच अचानक जोर से बारिश होने लगी. इससे बचने के लिए सभी लोग आसपास की दुकानों में छुप गये. करीब 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई. बारिश के खत्म होते ही हुजूम मोतीझील की हर छोटी-बड़ी दुकानों को बंद कराते धर्मशाला चौक पहुंच गये.
12:15 बजे सरैयागंज टावर
युवा संघर्ष शक्ति ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
एक तरफ जहां पूरे शहर में अभाविप, भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता घूम-घूम कर बंद करा रहे थे, वहीं इनके समर्थन में युवा संघर्ष शक्ति के कार्यकर्ता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनय राज के नेतृत्व में सरैयागंज टावर पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इसके बाद पुलिस व बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. साथ ही जल्द से जल्द अभाविप के छात्र नेता केसरीनंदन पर गोलीबारी करने के आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की.
1:00 बजे कंपनीबाग
व्यवसायी व प्रदर्शनकारियों में नोकझोंक
धर्मशाला चौक जाम करने के बाद प्रदर्शनकारी इमलीचट्टी पहुंच गये. इस बीच उन्होंने सभी दुकानों को बंद कराया. इसके बाद वे मीनाबाजार को बंद कराने गये, जहां व्यवसायियों ने इसका विरोध किया़ इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस और तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हंगामा हाेता देख मौके पर पुलिस व मजिस्ट्रेट ने पहुंच दोनों पक्षों को शांत कराया.
2:15 बजे गोबरसही चौक
एनएच जाम कर दो घंटे किया हंगामा
पूरे शहर को बंद कराने के बाद कार्यकर्ता दोपहर के सवा दो बजे गोबरसही चौक पहुंचे. वहां रोड के दोनों ओर बीच सड़क पर ट्रक को खड़ा कर दिया. फिर टायर जलाकर रोड जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एनएच जाम के बाद रोड के दोनों ओर करीब पांच किमी वाहनों की कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने काफी मशक्कत के बाद जाम को समाप्त कराया. इसके बाद सभी कार्यकर्ता अपने अपने घर वापस चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें