13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान समेत चार जगहों से साढ़े छह लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : दुकान व मकान समेत चार अलग-अलग जगहों से चोरों ने शुक्रवार की रात साढ़े छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली. बाजार समिति के समीप स्थित जय माता दी ट्रेडिंग कंपनी की दीवार तोड़कर चोरों ने शुक्रवार की रात चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. वहीं तीन जगहों पर ताला तोड़कर […]

मुजफ्फरपुर : दुकान व मकान समेत चार अलग-अलग जगहों से चोरों ने शुक्रवार की रात साढ़े छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली. बाजार समिति के समीप स्थित जय माता दी ट्रेडिंग कंपनी की दीवार तोड़कर चोरों ने शुक्रवार की रात चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. वहीं तीन जगहों पर ताला तोड़कर ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ली़ इस बाबत अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना 1 : सीमेंट व्यवसायी आनंद कुमार की बाजार समिति के समीप जय माता दी ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान है. उनका घर दुकान से तीन सौ मीटर की दूरी पर है. शुक्रवार की रात करीब दस बजे वे दुकान बंद कर अपने घर चले गये. देर रात चोरों ने दुकान के बाहर की दीवार को तोड़ दिया और ताला काट कर अंदर घुस गये. फिर गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे चार लाख रुपये नकद चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी ने थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध सामने आये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को किया क्षतिग्रस्त : जय माता दी ट्रेडिंग कंपनी में चोरी के दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही उसके डीबी बॉक्स को उखाड़कर अपने साथ लेते चले गये. पुलिस का मानना है कि इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम प्रोफेशनल चोर ने ही दिया है. साथ ही घटना को अंजाम देने में किसी स्थानीय व्यक्ति ने भी भूमिका निभायी है. उसको चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
घटना 2 : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी क्रांति कुमार केकमरे का ताला तोड़ चोरों ने दिनदहाड़े दस हजार नकदी समेत डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली़ घटना के समय पीड़ित गृहस्वामी अपने पिता के साथ दूसरे फ्लोर पर बैठा था़ कुछ दूर पीछा भी किया मगर उनको चकमा देर फरार हो गया
घटना 3 : वीसी लेन निवासी प्रेम प्रकाश सिन्हा के यहां घटी जहां चाेरों ने 25 हजार नकदी और एक मोबाइल चोरी कर ली़ घटना की रात पीड़ित के घर में श्राद्ध का भोज था़ देर रात जब सभी सो गया तो चोरी करके फरार हो गया़
घटना 4 : ब्रह्मपुरा थाना ईमलीचट्टी निवासी दवा दुकानदार प्रणजल कुमार के यहां घटी जहां से चोरों ने उनके दुकान का ताला काटकर 25 हजार नकदी समेत 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें