27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएबीयू: विवि प्रशासन अबतक नहीं कर सका है कोई निर्णय , छात्र संघ चुनाव पर विवि खामोश

मुजफ्फरपुर: छात्र संघ चुनाव को लेकर बीआरए बिहार विवि खामोशी बरते हुए है. विवि ने छात्र नेताओं को लिखित आश्वासन दिया था कि जुलाई माह में चुनाव के तिथि की घोषणा कर दी जायेगी अौर अगस्त में लिंगदोह कमेटी के आधार पर छात्र संघ चुनाव करा लिया जायेगा. लेकिन अगस्त माह बीतने को है और […]

मुजफ्फरपुर: छात्र संघ चुनाव को लेकर बीआरए बिहार विवि खामोशी बरते हुए है. विवि ने छात्र नेताओं को लिखित आश्वासन दिया था कि जुलाई माह में चुनाव के तिथि की घोषणा कर दी जायेगी अौर अगस्त में लिंगदोह कमेटी के आधार पर छात्र संघ चुनाव करा लिया जायेगा. लेकिन अगस्त माह बीतने को है और अबतक विवि एजेंडा तक तैयार नहीं करा सका है.
ऐसे में इस साल भी विवि प्रशासन चुनाव कराने में मूड में नहीं दिख
रहा है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के विवि छात्र संघ अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने कहा कि विवि छात्र संघ चुनाव नहीं कराना चाहता है. अगर छात्र संघ चुनाव होगा, तो विवि की कारगुजारियों की पोल खुल जायेगी. विवि में जो धांधली हो रही है, उसे छात्र नेता उजागर करेंगे. इसलिए विवि छात्र संघ चुनाव कराने से डर रहा है.
.
छात्र नेताओं को गुमराह कर रहा विवि
छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि के सभी दलों के छात्र नेताओं ने सीनेट की बैठक से पहले जोरदार आंदोलन करने को लेकर रणनीति बना रहे थे. छात्र नेताओं का कहना था कि विवि जबतक छात्र संघ चुनाव नहीं कराता है, तबतक सीनेट की बैठक नहीं होने दी जायेगा. इसी डर के कारण विवि आनन-फानन में सर्वदलीय छात्र नेताओं के साथ बैठक कर लिखित आश्वासन दिया कि अगस्त माह में छात्र संघ चुनाव हर हाल में करा लिया जायेगा. लेकिन अगस्त महीने में अब मात्र चार दिन शेष बचे हैं, लेकिन विवि ने इस दिशा में अबतक कोई पहल नहीं की है. छात्र नेताओं ने जब विवि के अधिकारियों से छात्र संघ चुनाव को लेकर पूछताछ की, तो उन्हें प्रारूप बनाकर राजभवन भेजने की बात कही गयी. राजभवन की मंजूरी मिलते ही चुनाव करा दिया जायेगा. जबकि, जानकारों की मानें तो विवि खुद ही छात्र संघ चुनाव करा सकता है. इसके लिए राजभवन से कोई मंजूरी की लेने की जरूरत नहीं है. विवि की ओर से अबतक केवल छात्रों को गुमराह किया जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें