मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान आठ बोतल विदेशी शराब के साथ हिस्ट्रीशीटर सलाउद्दीन उर्फ सोनू और उसके मित्र मो शमीम को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को देर रात तक हिरासत में रखकर पूछताछ की गयी. शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया. पुलिस उनकी […]
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान आठ बोतल विदेशी शराब के साथ हिस्ट्रीशीटर सलाउद्दीन उर्फ सोनू और उसके मित्र मो शमीम को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को देर रात तक हिरासत में रखकर पूछताछ की गयी. शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया. पुलिस उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ब्रह्मपुरा थाना के सबइंस्पेक्टर राजेश्वर राय और रंगनाथ पांडेय पुलिस बल के साथ गुरुवार की रात गश्ती के लिए निकले थे. रात करीब दो बजे जैसे ही पुलिस गश्ती टीम लक्ष्मी चौक पहुंची, दो युवक को पुलिस ने भागते हुये देखा. पुलिस के जवानों ने उनका पीछा किया.
करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद नूनफर रोड के जागरण चौक पर दोनों को दबोच लिया. दाेनों की पहचान मिठनपुरा थाना के मदरसा आजाद रोड निवासी हिस्ट्रीशीटर मो सलाउद्दीन उर्फ सोनू और कांटी थाना के शहबाजपुर निवासी मो शमीम के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक शातिर अपराधी हैं. मो सलाउद्दीन उर्फ साेनू हिस्ट्रीशीटर है. उस पर जिले के आधा दर्जन से अधिक थाने में गोलीबारी कर लूट, छिनतई, शटर काट कर चोरी व बाइक चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उनके पास से शराब की आठ बोतलें बरामद की हैं. बरामद शराब की बोतलों पर मेड इन हरियाणा लिखा है. दोनों से अपराधियों से पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. उसके आधार पर पुलिस गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
– ज्यादा पैसे कमाने को कर रहा था शराब का कारोबार
हिस्ट्रीशीटर सलाउद्दीन ने स्वीकार किया है कि पिछले माह जेल से निकलने के बाद ज्यादा पैसे कमाने को लेकर अपने सहयोगी शमीम के साथ मिलकर शराब का कारोबार करने लगा. इससे जो भी मुनाफा होता था, उसको वे आपस में बराबर-बराबर बांटते हैं. उसने स्वीकार किया कि गिरोह में कई लोग हैं जो शराब के अवैध धंधे में उसकी मदद करते हैं. ब्रह्मपुरा पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.