मुजफ्फरपुर: पवन एक्सप्रेस में लीची लोडिंग में रेलवे अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ मंगलवार को ऑल इंडिया लीज होल्डर एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों व्यापारियों ने 12553 अप वैशाली एक्सप्रेस को जंकशन पर रोक दिया. हालांकि, रेल रोके जाने की सूचना पर ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पवन एक्सप्रेस में पार्सल वैन जोड़ने की अनुमति दे दी गयी.
वहीं वैशाली एक्सप्रेस को बिना विलंब के जंकशन से रवाना कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, 15 मई को पूर्व मध्य रेल ने कोटेशन टेंडर निकाला था. टेंडर के अनुसार 19 मई से पवन एक्सप्रेस में लीची का लदान शुरू कर दिया. हर दिन अलग-अलग व्यापारी को मौका दिया जा रहा था. इसके लिए एक दिन पूर्व ही पैसा जमा कराया जा रहा था. लेकिन सोमवार को मुख्यालय से अनुमति नहीं मिलने पर मामला बिगड़ गया. यूनियन के अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला का कहना था कि उन्होंने व्यक्तिगत पहल करते हुए सोमवार की रात सीसीएम दीपक छाबड़ा से बात की थी, लेकिन मंगलवार की सुबह उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. वहीं सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने पार्सल वैन की अनुमति देने में असमर्थता जतायी.
अधिकारियों के लेटलतीफी से परेशान होकर यूनियन के सदस्यों को रेल रोकने पर बाध्य होना पड़ा. उनलोगों ने एरिया मैनेजर, आरपीएफ व स्टेशन अधीक्षक को अनुमति नहीं मिलने पर लिखित रुप से वैशाली एक्सप्रेस रोकने चेतावनी दी. दर्जनों की संख्या में व्यापारियों ने वैशाली एक्सप्रेस को रोक दिया. सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. एरिया मैनेजर के समझाने पर आक्रोशित व्यापारी मान गये. इसी बीच मुख्यालय से पार्सल वैन के लिए अनुमति भी मिल गयी. यूनियन के लोगों का कहना था कि लीची लोडिंग के लिए अतिरिक्त समय की भी बात कहीं गयी थी, लेकिन उस आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है.
तीन घंटे विलंब से खुली जनसाधारण
हावड़ा जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस को मंगलवार को नियत समय से तीन घंटे विलंब से रवाना किया गया. बताया जाता है कि पूर्व में जनसाधारण एक्सप्रेस 18 बोगी थी,तब एक नंबर प्लेटफॉर्म से जाती थी, लेकिन मंगलवार से चार कोच बढने से गाड़ी 22 कोच की हो गयी. 22 कोच की गाड़ी केवल प्लेटफार्म नंबर 3 व 4 से ही खुल सकती है. रेल के अधिकारी भी स्वीकार करते हैं कि लाइन की कमी से ट्रेनों के परिचालन में रोज परेशानी का सामना करना पड़ है. कभी-कभी स्थिति भयावह हो जाती है. आक्रोशित यात्रियों को समझाना मुश्किल हो जाता है.
अवैध वेंडर को लगायी फटकार
सोनपुर मंडल के एडीआरएम मंगलवार को जंकशन का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में लीची की अवैध वेडिंग से फैल रही गंदगी पर उन्होंने अधिकारियों को जम कर फटकार लगायी. एडीआरएम ने एसएस, आरपीएफ व सीसीआइ को अविलंब इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
इसके पूर्व एडीआरएम ने बरसात के मौसम आने से पूर्व नाला सफाई का जायजा लिया. नाला सफाई में लगे सभी मजदूर के कार्य का जायजा लिया. यहां बता दें कि यार्ड व पटरी पर बरसात के मौसम में जल-जमाव नहीं हो, इसके लिए रेलवे पूर्व से ही तैयारी में जुटा है. वही सोमवार की शाम भी सीसीएम जंकशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.