मुजफ्फरपुर : सर्वे के बाद भी निबंधन नहीं लेने वाले कपड़ा कारोबारियों पर सेल टैक्स ने सख्ती बरतना शुरू किया है. विभाग की ओर से 30 कपड़ा कारोबारियों पर 35 लाख की पेनाल्टी लगायी गयी है. सभी कारोबारियों को नोटिस भेज दिया गया है. इसके अलावा अन्य कारोबारियों को नोटिस भेजे जाने की तैयारी हो रही है. सेल टैक्स के पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छे लाल प्रसाद ने कहा कि विभाग की ओर से करीब तीन सौ
कपड़ा कारोबारियों का सर्वे कर उन्हें निबंधन का निर्देश दिया गया था. इसके लिए विभाग की ओर से शिविर भी लगाया गया. लेकिन कारोबारी निबंधन के लिए नहीं पहुंचे. मुख्यालय के निर्देश से ऐसे सभी कपड़ा कारोबारियों पर सेल टैक्स अधिनियम के तहत पेनाल्टी निर्धारित की जा रही है. निबंधन में जितनी देरी होगी, पेनाल्टी की रकम बढ़ती जायेगी.