मुजफ्फरपुर: पिछले 24 घंटे से भोजन नहीं कर रहे रिमांड होम के बाल बंदियों को मना लिया गया है. बाल बंदी रिमांड होम में टीवी, कंप्यूटर व खेलकूद के समान की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. यहां तक कि रसोई में भोजन बनाने से रसोइया को मना कर दिया था.
बाद में अधीक्षक ने बाल बंदियों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तब जाकर बाल बंदी माने. बाल बंदियों का कहना है कि पहले रिमांड होम में सारी व्यवस्था थी, लेकिन पिछले माह हुए पथराव में सभी सामान को तोड़-फोड़ दिया गया.
इस कारण मनोरंजन का साधन नहीं मिल रहा है. इधर, अधीक्षक नलिन विलोचन ने बताया कि रात्रि में बंदियों ने पनीर की सब्जी व खीर बनाने को कहा जिसकी आपूर्ति कर दी गयी. इसके बाद सभी बाल बंदी भोजन करने को तैयार हुए हैं.