मुजफ्फरपुर: चोरी की नीयत से सदर अस्पताल परिसर में घुसा चोर पकड़े जाने के भय से छत से कूद गया. छत से कूदने पर उसकी रीढ की हड्डी टूट गयी है. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल स्थित साधना डायग्नोसिस में मंगलवार को चोरी की नीयत से एक चोर घुस गया. उसे चोरी करते होमगार्ड के जवान ने दबोच लिया, लेकिन वह विरोध कर होमगार्ड के जवान के गिरफ्त से छूट कर उसी बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर चढ गया. उसे पकड़ने के लिए जवान दौड़े, तो वह छत से कूद पड़ा.
छत से कूदने पर उसके रीढ की हड्डी टूट गयी है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए भरती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर देख उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. वह बार-बार अपना नाम बदल कर बता रहा था. उसने बताया कि वह महाराष्ट्र का रहने वाला है. उसका नाम राजेश है. वही उसके परिजन लखनऊ में रहते हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.