मुजफ्फरपुर : 12 जुलाई को भगवानपुर गोबरसही रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के कैश बॉक्स को काटकर चोरी के प्रयास हुआ था. इस मामले में सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने पुलिस को एक सीडी सौंपी है. इसमें एटीएम के कैश बॉक्स को काटकर चोरी का प्रयास करते युवक की तस्वीर कैद है. पुलिस फुटेज में दिखे हुलिया के आधार पर चोर की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने बताया कि गत 12 जुलाई भगवानपुर गोबरसही रोड में एक पेट्रोल पंप के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के कैश बॉक्स को काटकर चोरी का प्रयास किया गया था. इसमें असफल होने पर चाेरों ने एटीएम में तोड़फोड़ भी की थी. घटना के अगली सुबह पुलिस ने मामले की छानबीन की थी. घटना के एक सप्ताह बाद एटीएम प्रबंधन ने थाने में लिखित शिकायत दी थी. इसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही थी.