मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल परिसर में अतिक्रमण हटाने को लेकर सोमवार की सुबह दस बजे काफी संख्या में पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस बल को देख लोगों ने खुद अपनी झोंपड़ी हटानी स्वयं शुरू कर दी. वे लोग 30 सालाें से यहां रह रहे थे. भूमि सुधार उप समाहर्ता शाहजहां, मुशहरी बीडीओ मो जफरुद्दीन व सीओ नवीन भूषण के साथ छह पुलिस पदाधिकारी, छह सेक्शन सशस्त्र बल, 50 महिला व पुरुष पुलिस लाठी बल, टीयर गैस का दो दस्ता व दो जेसीबी, छह ट्रैक्टर व 50 मजदूर अस्पताल में तैनात हो गये. ऐसा लग रहा था जैसे अस्पताल पुलिस छावनी में बदल गया हो. पुलिस अधिकारियों ने बैंक रोड की तरफ से अस्पताल परिसर में अवैध रूप से बनी 400 झोंपड़ियों का जायजा लिया.
जमीन का कागज लेकर पहुंचे : अतिक्रमित जमीन हटाने के मामले में वार्ड पार्षद शीतल गुप्ता सीएस कार्यालय पहुंचे. उनके साथ वसीम अहमद मुन्ना भी थे. दोनों जमीन के कागजात लेकर आये थे. उनका कहना था कि ये जमीन अतिक्रमित नहीं है. सीएस के समक्ष सीओ ने अपने कागजात से जमीन का मिलान किया. उन्होंने कहा कि ये अतिक्रमित जमीन है. इसे खाली करना होगा. बैंक रोड में पुलिस बल को देख लोगों ने अवैध झोंपड़ी हटाना स्वयं शुरू कर दिया. लोगों को खुद खाली करता देख सीओ व पुलिस बल बैंक रोड से लौट कर सदर अस्पताल पहुंच गयी. सीओ ने कहा कि लोगों को कहा गया है कि जल्दी खाली करें. मंगलवार तक पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं होता तो हमलोग अतिक्रमण हटा देंगे.