मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के मालगोदाम चौक के पास पानी से भरे नाले में बुधवार की सुबह दो साल की अबोध बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गया. शव मिलने की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हो गये, लेकिन देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी.
सूचना मिलने पर ब्रह्नापुरा पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर सड़क किनारे रखा. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.
मालगोदाम चौक पर झोपड़ी में होटल चलाने वाले दुकानदार शिव नंदन प्रसाद उर्फ शिवनाथ ने बताया कि वे छह बजे सुबह में दुकान आये थे, तो नाले में बच्ची के शव पड़े होने की जानकारी मिली. नाले में पानी भी था. आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. मृत बच्ची ने लाल रंग का स्वेटर व माथे में टोपी पहन रखा है. उसके दोनों पैर में घाव के पुराने निशान है. गले में पीला माला है. पुलिस को शरीर पर कोई निशान नहीं मिला है. पुलिस ने पोस्टमार्टम में शव को भेजे जाने वाले फार्म में ठंड लगने से बच्ची की मौत की आशंका व्यक्त की है. पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार, बच्ची की मौत ठंड से ही हुई है. वही बिसरा को जांच के लिए पैथोलॉजी विभाग में भेजा गया है.
नाले में कैसे पहुंची बच्ची ?
नाले में दो साल के अबोध बच्ची के शव का मिलना बड़ा सवाल पैदा कर रहा है. लोगों का कहना था कि हत्या कर शव को छिपाने के लिए नाले में रखा गया हो. हालांकि पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि सभी थानों को सूचित किया गया है कि दो या तीन साल के बच्ची के लापता होने की जानकारी मिलते ही संपर्क किया जाये. पुलिस को शव पर किसी भी प्रकार का निशान नहीं मिला है.