17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी-बड़ी घटनाआें के बाद सड़क जाम करते हैं लोग

मुजफ्फरपुर : हर छोटी-बड़ी घटना के बाद अब लोग सड़क जाम करने लगे हैं. पहले की अपेक्षा अब लोगों का धैर्य जल्दी टूट रहा है. इसके परिणामस्वरूप वे अपना आक्रोश जाहिर करने के लिए सड़क पर उतड़कर प्रदर्शन करने पर उतारू हो रहे हैं. जिस परिवार के साथ घटना घटित होती है, वह तो अपने […]

मुजफ्फरपुर : हर छोटी-बड़ी घटना के बाद अब लोग सड़क जाम करने लगे हैं. पहले की अपेक्षा अब लोगों का धैर्य जल्दी टूट रहा है. इसके परिणामस्वरूप वे अपना आक्रोश जाहिर करने के लिए सड़क पर उतड़कर प्रदर्शन करने पर उतारू हो रहे हैं. जिस परिवार के साथ घटना घटित होती है,

वह तो अपने गम में डूबा रहता है, लेकिन दूसरे लोग हंगामा व तोड़फोड़ कर उनकी भावनाओं का मजाक बना देते हैं. पुलिस को जाम हटाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ती है. काफी मान-मनौव्वल के बाद मामला शांत होता है. पुलिस कार्रवाई के नाम पर थाने में नामजद व अज्ञात लोगाें के खिलाफ प्राथमिकी तो दर्ज करती है, लेकिन कुछ दिन बाद मामला ठंडा पड़ जाता है.

पीड़ित परिवार सहयोगी के साथ रोड पर आकर मुआवजे की मांग करने लगते हैं. इस बीच स्थानीय कुछ असामाजिक तत्व उस भीड़ में शामिल हो जाते हैं. फिर रोड पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी कर उनकी मांग को दूसरा रूप दे देते हैं. कभी-कभी तो एेसे लोग वहां से गुजर रहीं लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी व छिनतई भी करते हैं.
पुलिस की निष्क्रियता से होती है परेशानी : जाम खत्म होने के बाद पुलिस ज्यादातर मामलों में थाने में प्राथमिकी दर्ज करती है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे ठंडे बस्ते में डाल देती है. इस कारण भीड़ में शामिल उपद्रवियों का मन बढ़ता जाता है और वे शहर में दूसरी जगह सड़क जाम या हंगामा की सूचना मिलते ही वहां पहुंच उत्पात मचाने लगते हैं. पुलिस की निष्क्रियता के कारण लोगों को एक के बाद दूसरी, फिर तीसरी जाम का सामना करना पड़ता है.
शहर का बौद्धिक वर्ग सड़क जाम के खिलाफ : शहर के ज्यादातर बौद्धिक व शिक्षित वर्ग के लोग किसी भी घटना के बाद सड़क जाम और हंगामा के खिलाफ हैं. उनका मानना है कि जिस परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है, उसके परिवार के लोगों में हंगामा और जाम करने की हिम्मत कहां होती है. कुछ असामाजिक लोग उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए सड़क जाम, हंगामा और तोड़फोड़ कर उनका मजाक बनाते हैं. इससे पीड़ित परिवार को बचाना चाहिए ताकि कोई भी बदमाश उनकी दुख की घड़ी का मजाक न बना पाये़
धैर्य दे रहा जवाब, पहले से ज्यादा आक्रोशित हो रहे लोग, पीड़ितों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्व मचाते हैं उत्पात
प्रशासन के खिलाफ लगाते हैं नारे
इस महीने में सड़क जाम
1 अगस्त : लचर बिजली पर मेडिकल पीएसएस में तोड़फोड़ अखाड़ाघाट पुल को किया जाम
4 अगस्त : पूर्व मंत्री के जमीन से बेदखल होने पर मुशहरी में रोड को जाम कर थाने पर हंगामा
5 अगस्त : कार की ठोकर से साइकिल सवार की मौत के बाद भीखनपुर चौक के समीप चार घंटे तक एनएच जाम
6 अगस्त : बिजली ट्रिपिंग के कारण इंजीनियर को पीटा व ग्रिड व पीएस में तोड़फोड़, एनएच जाम
7 अगस्त : महिला की मौत पर गायघाट पीएचसी में तोड़फोड़, सड़क को तीन घंटे तक किया जाम
9 अगस्त : अहियापुर में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने आठ वर्षीय छात्रा मनीषा की मौत, तीन घंटे तक एनएच जाम
11 अगस्त : मिट्टी ठेकेदार की हत्या पर मझौलिया और गोबरसही रोड चार घंटे तक जाम
14 अगस्त : मुखिया पर दुष्कर्म का अारोप लगगने पर मोतीपुर में लोगों ने किया सड़क जाम, थाने पर हंगामा
15 अगस्त : चोरी का विरोध करने में औराई में चार घंटे तक सड़क जाम
16 अगस्त : पढ़ाई में अनियमितता के आरोप में पकड़ी इस्माइल स्कूल में तोड़फोड़ के बाद सड़क जाम
18 अगस्त : संतोष चौधरी के हत्यारों की गिरफ्तारी को पांच घंटे गोबरसही चौक जाम
20 अगस्त : मुखिया समर्थकों ने मुशहरी राम गांव के समीप किया था सड़क जाम, पुलिस पर पथराव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें