28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए बवाल, कार्यालय में जड़ा ताला

अाक्रोश. बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ता दिनभर करते रहे हंगामा, निशाने पर रहे एस्सेल अधिकारी मुजफ्फरपुर : नियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने बेला, रामदयालु व माड़ीपुर स्थित एस्सेल के मुख्य कार्यालय को निशाना बनाया. इस दौरान कार्यालय की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवान व […]

अाक्रोश. बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ता दिनभर करते रहे हंगामा, निशाने पर रहे एस्सेल अधिकारी

मुजफ्फरपुर : नियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने बेला, रामदयालु व माड़ीपुर स्थित एस्सेल के मुख्य कार्यालय को निशाना बनाया. इस दौरान कार्यालय की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवान व ऑफिस के अधिकारी कार्यालय छोड़ लोगों की डर से भाग गये. इस दौरान लोगों ने थप्पड़ से जवानों की पिटाई भी की. बिजनेस हेड व पीआरओ समेत सभी अधिकारियों की जमकर फजीहत की. 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति का लिखित आश्वासन हिंदी भाषा में लिया. तब एस्सेल के बिजनेस हेड व पीआरओ को बेला पीएसएस से मुक्त किया.
जानकारी के अनुसार, बिजली दो दिनों से गायब थी. पीने के पानी की भी किल्लत हो गयी थी. इसके बाद लोगों का सब्र जवाब दे गया. शनिवार की सुबह 10 बजे बेला फीडर में जमकर हंगामा किया. फीडर के बाहर टायर जलाकर आगजनी की. बिजली के विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाये. बिजली कर्मियों के साथ बदसलूकी की. फीडर से खदेड़कर भगा दिया. बेला फीडर में हंगामा करने के बाद आक्रोशित लोग रामदयालु फीडर पहुंचे. लोगों ने वहां भी हंगामा किया और कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकालकर तालेबंदी कर दी. इसके बाद वहां से लोग माड़ीपुर स्थित एस्सेल के कार्यालय में पहुंचे.
यहां लोगों ने जमकर हंगामा किया और कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल तालेबंदी कर दी. घटना की सूचना पर पहुंचे काजीमुहम्मदपुर थाना की पुलिस पहुंच मामले को शांत किया. पुलिस के सामने ही आक्रोशित लोग के साथ एस्सेल के बिजनेस हेड रमणीक टैंग को लेकर बेला फीडर चले गये. वहां नियमित बिजली आपूर्ति के आश्वासन पर लोग शांत हुए. आक्रोश के डर से एस्सेल के बिजनेस हेड ने कहा, अब नियमित बिजली देंगे. फिर लोगों ने बंद कार्यालय का ताला खोला दिया.
सुबह नौ बजे से ही सड़क पर उतर गये थे लोग. स्थानीय लोग राम नरेश साह, दीपक कुमार, उमेश कुमार, पंकज कुमार, आलोक कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बिजली की हालत खराब थी. शुक्रवार को बिजली का दर्शन तक नहीं हुआ. पीने के पानी तक का आफत हो गया. कई बार बेला फीडर को जाकर बिजली देने का आग्रह किया. लेकिन, बिजली कर्मियों ने फटकार लगा भगा दिया. जब देर रात फीडर में हंगामा हुआ तो आधे घंटे के लिए बिजली दी गयी.
शनिवार की सुबह तक बिजली नहीं पानी का संकट हो गया. शौचालय तक के लिए पानी नहीं था. बिजली विभाग से फिर बिजली मांगी गई. लेकिन अधिकारियों ने नहीं सुनी. तब सुबह नौ बजते-बजते लोगों गुस्सा फूट पड़ा और वे विरोध में एकजुट हो गये. बेला व रामदयालु में हंगामा के बाद माड़ीपुर स्थित कंपनी कार्यालय में घुसकर एसी बंद कर दिया और हंगामा किया. कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर भगा दिया. लोगों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया. इतने पर भी लोग नहीं माने और कार्यालय के सामने बैठ गये.
बेला पहुंच बिजनेस हेड ने चालू कराया बिजली. हंगामा कर रहे लोगों की मांग पूरी करने के लिए एस्सेल के बिजनेस हेड रमणीक टैंग लोगों के साथ बेला फीडर पहुंचे. उन्होंने बेला फीडर की बिजली चालू करायी. इसके बाद लोग उन्हें बेला फीडर से आने दिया.
एस्सेल को भगाने के लिए नारेबाजी. एस्सेल कार्यालय में हंगामा कर रहे लोग एस्सेल को शहर से भगाने के लिए नारेबाजी कर रहे थे. आरोप था कि एस्सेल के आने के बाद से बिजली बदतर हो गयी है. रोज किसी न किसी फीडर में काम की बात कह बिजली बंद कर दी जाती है. एस्सेल आने के बाद से ही झूठ बोल बिल वसूल रहा है.
एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कांटी एक सौ केवीए ट्रांसफॉर्मर में खराबी के कारण शुक्रवार की रात जिले को मात्र 35 मेगावाट बिजली मिली. इससे शहर के 18 फीडरों में लोड शेडिंग हो गया था. आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सुबह छह बजे से आधे घंटे के रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. रोटेशन के आधार पर बिजली मिलने से कई इलाकों का नंबर सुबह में नहीं आया. इसमें बेला भी शामिल है. एस्सेल के बिजनेस हेड रमणीक टैंग ने कहा कि कांटी में एक सौ केवीए ट्रांसफॉर्मर ठीक होने तक यह स्थिति बनी रहेगी.
लोगों का गुस्सा देख कार्यालय छोड़कर भागे कर्मचारी व होमगार्ड जवान
रामदयालु िस्थत कार्यालय पर हंगामा करते लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें