12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागज थमा बोले, अंगूठा लगाओ, मुआवजा मिलेगा

मुजफ्फरपुर : जांच अधिकारियों ने कुछ पूछताछ नहीं की. गुरुवार को हमारे घर आये, गाड़ी से उतरे व सादा कागज देकर कहा कि इस पर अंगूठा लगाओ. जच्चा-बच्चा की मौत का मुआवजा मिलेगा. यह आरोप गुरुवार को सदर अस्पताल में प्रसव के बाद दम तोड़ने वाली गुड़िया के पति राजन ने लगाया है. परिजनों के […]

मुजफ्फरपुर : जांच अधिकारियों ने कुछ पूछताछ नहीं की. गुरुवार को हमारे घर आये, गाड़ी से उतरे व सादा कागज देकर कहा कि इस पर अंगूठा लगाओ. जच्चा-बच्चा की मौत का मुआवजा मिलेगा. यह आरोप गुरुवार को सदर अस्पताल में प्रसव के बाद दम तोड़ने वाली गुड़िया के पति राजन ने लगाया है. परिजनों के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोगों के साथ पहुंचे राजन ने बेटे व पत्नी की मौत की जांच के लिए समाहरणालय पर धरना दिया.

भावुक राजन ने कहा कि वह पत्नी को लेकर 17 अगस्त की रात 11 बजे अस्पताल पहुंच गया था, लेकिन एएनएम ने उसे देखा तक नहीं. पत्नी रात भर दर्द से तड़पती रही. ममता व आशा उसे प्रसव कराने में लगी रहीं. जब जच्चा व बच्चा की हालत बिगड़ गयी, तब डॉक्टर आये. तब तक दाेनों की मौत हो चुकी थी. उसके बाद आनन-फानन में कार्डियो रेस्पिरेटरी फेल्योर का कारण बता डेथ सर्टिफिकेट बना दिया गया व उसे शव के साथ एंबुलेंस में बैठा कर घर भेज दिया. राजन ने कहा कि जच्चा-बच्चा की मौत होने के बाद भी उससे 300 रुपये की मांग की गयी.

धरने पर बैठे लोगों ने सदर अस्पताल मुर्दाबाद के नारे लगाये व प्रदर्शन किया. लालबाबू महतो, राम सेवक पासवान, दशई ठाकुर, प्रमिला देवी, फूलो देवी, बेबी देवी, नीलम देवी, फुदेनी महतो सहित अन्य लोग शामिल थे. ग्रामीणों ने इस बाबत डीएम से मिल कर ज्ञापन सौंपा. जिसमें घटना की जांच की मांग, दोषियों पर कार्रवाई व परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
उधर, सिविल सर्जन ने कहा कि, परिजनों के आरोप की जानकारी मुझे नहीं है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जांच दल मृत महिला के परिजनों का बयान लेने सिलौत गयी थी. जांच दल ने बिना जांच के मृत महिला के पति से अंगूठा लगवाया है तो इस मामले की जांच की जायेगी. जांच दल की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होने पर दुबारा जांच होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें