देव इंडिया प्रोजेक्ट लिमिटेड के निदेशक ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
जमीन दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी
देव इंडिया प्रोजेक्ट लिमिटेड के निदेशक ने दर्ज करायी प्राथमिकी मिठनपुरा थाना के रामबाग निवासी सुधीश नंदन सिंह और उसकी पत्नी उषा सिंह को बनाया आरोपित मुजफ्फरपुर : जमीन दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है़ घटना के बाबत देव इंडिया प्रोजेक्ट कंपनी के […]
मिठनपुरा थाना के रामबाग निवासी सुधीश नंदन सिंह और उसकी पत्नी उषा सिंह को बनाया आरोपित
मुजफ्फरपुर : जमीन दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है़ घटना के बाबत देव इंडिया प्रोजेक्ट कंपनी के निदेशक बैधनाथ प्रसाद सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें मिठनपुरा थाना के रामबाग निवासी सुधीश नंदन सिंह और उसकी पत्नी उषा सिंह को आरोपी बनाया है़ नगर पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है़
दर्ज प्राथमिकी में कंपनी के निदेशक ने बताया है कि 24 जनवरी 2014 काे आरोपियों ने मोतीझील स्थित शिवतारा मार्केट के 1950 वर्ग फीट जमीन बेचने को 2 करोड़ 20 लाख में एकरारनामा किया़ इसके बाद एकरारनामे के आधार पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये आरोपियों ने ऐंठ लिया़ कुछ दिन बीतने के बाद पता चला कि आरोपियों ने उक्त जमीन को बैंक में बंधक रखकर उसपर बहुत सारे रुपये कर्ज के तौर पर बैंक से उठा लिया है़
बैधनाथ प्रसाद ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि जब उसे पता चला कि उक्त जमीन पर बैंक से आरोपीयों ने कर्ज उठाया हुआ है तो वह जमीन लेने से इंकार कर दिया़ इसके बाद तय हुआ कि जितना रुपया जमीन खरीदने के एवज में लिया है उसपर 1 प्रतिशत ब्याज देगा़ जो बढ़कर जून 2016 तक 1 करोड़ 91 लाख 44 हजार रुपया हो गया़ जिसके बाद आरोपियों ने पैसा चुकता करने के एवज में एचडीएफसी बैंक का 1 करोड़ 91 लाख 44 हजार रुपये का चेक दिया़ जिसे बैंक में भुनाने गया ताे उकाउंट में पैसा नहीं होने के कारण बाउंस कर गया़ उसके बाद उसके घर पैसा मांगने गया तो जान मारने की धमकी देते हुये घर से भगा दिया़
मोनू को भगाने की थी साजिश
कार्रवाई. 132 लीटर विदेशी शराब तस्करी मामले में चारों पर प्राथमिकी
मोनू की सुरक्षा में 12 से अधिक सैप जवानों की थी तैनाती
शुक्रवार की रात उत्पाद विभाग की टीम ने रेलवे क्वार्टर से 25 कार्टन के साथ किया था गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : रेलवे क्वार्टर से 25 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार अभिमन्यु कुमार उर्फ मोनू को जेल भेजे जाने के समय भगाने की योजना थी़ पुलिस सूत्रों की माने तो जिस समय अभिमन्यु समेत चार शराब कारोबारी को उत्पाद विभाग की टीम जब जेल लेकर जाती तो उसे बीच रास्ते में या फिर कोर्ट से भगाने की योजना थी़
इसकी भनक उत्पाद विभाग की टीम को लग गई़ टीम ने गिरफ्तार चारों सीहो बघनगरी का विशाल राज,माड़ीपुर आजाद कॉलोनी का दिलीप कुमार सिंह उर्फ राज, गनीपुर का विशाल कुमार उर्फ गोपी को एक गाड़ी में वहीं कुख्यात अपराधी अभिमन्यु कुमार उर्फ मोनू को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी करा जेल भेज दिया गया
दो अलग- अलग गाड़ी में भेजे गये चारों काराेबारी : जेल जाने के समय अभिमन्यु कुमार उर्फ माेनू को उसके सहयोगियों द्वारा भगाने की सूचना के बाद सतर्क हुयी उत्पाद विभाग व जिला पुलिस की टीम ने तीन कारोबारी दिलीप कुमार सिंह, विशाल राज, विशाल कुमार को एक गाड़ी से वहीं अभिमन्यु कमार के लिये सैप जवानों से लैश एक विशेष गाड़ी से कोर्ट में पेशी करा जेल भेजा गया़
उत्पाद थाने के बाहर लगा रहा मजमा : गिरफ्तार चारों के जेल भेजे जाने की सूचना के बाद उसके चहेते लोगों का थाने के बाहर मजमा लगा रहा़ उत्पाद विभाग की टीम कुछ अनहोनी न हो उसके लिये अलग से 12 सैप जवानों की तैनाती में चारों को जेल भेजा़ इस बीच रास्ते में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिये पुलिस व उत्पाद विभाग के अधिकारी को सादे लिवास में तैनाती की गयी थी़
शुक्रवार की रात सदर थाना के भगवानपुर रेलवे क्वार्टर से 25 कार्टून विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार अभिमन्यु कुमार उर्फ मोनू, दिलीप कुमार सिंह, विशाल कुमार और विशाल राज पर 132 लीटर अवैध शराब की तस्करी करने के मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी़ पुलिस शनिवार दोपहर तक पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया
जब्त 25 कार्टून शराब की मैन्युफैक्चरिंग जून माह में की गयी है़ वहीं शराब की जब्त पर बोतलों पर सेलिंग फोर पंजाब का टैग लगा हुआ है़ उत्पाद विभाग की टीम अब यह पता कर रहीं है कि आखिर पंजाब से शराब की खेप किस माफिया के द्वारा शहर में मंगायी जाती है़ साथ ही इसके खपत करने के लिये किन छोटे से छोटे और बड़े से बड़े शराब करोबारी की भूमिका होती है उसकी जांच चल रहीं है़
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामेश्वर टुड्डू ने बताया कि जिन दो क्वार्टर से शराब की बरामदगी की गयी है़ उस क्वार्टर को रेलवे के किस अधिकारी के नाम पर आवंटित किया गया है़ साथ ही किन हालात में वहां शराब की तस्करी कर छुपाया गया है इसका पता लगा रहीं है़ जिस कर्मचारी का नाम सामने आयेगा उस पर प्राथमिकी दर्ज करके गिरफ्तार किया जायेगा
उत्पाद विभाग की टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच अभिमन्यु उर्फ मोनू समेत चार को भेजा जेल
शराबबंदी के बाद से तस्करी में आजमाया हाथ
गिरफ्तार चारों ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई खुलासे किये है़ उत्पाद विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त शराब में कई बड़े शराब कारोबारी का नाम सामने अभी तक नहीं आ रहा़ पूछताछ में शराब बंदी के बाद से कारोबार में हाथ आजमाने की बात सामने आयी है़ पूछताछ में उनसे कुछ अहम सुराग हाथ लगे है़ उसके निशानदेही पर गिरोह के अन्य शातिरों की गिरफ्तारी की जायेगी़
खेप उतारते समय मंदिर के लोगों ने देखा
पुलिस सूत्रों मुताबिक शुक्रवार की अहले सुबह जब पिकअप से शराब की कार्टून उतारी जा रही थी़ उसी समय वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसकी सूचना उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित को दी थी़ उसके बाद विशेष टीम का गठन कर स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया था़ इससे पूर्व रेलवे क्वार्टर में छोटे- मोटे शराब की खेप उतरने की सूचना भी टीम को पूर्व में मिल रही थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement