मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा का अनिश्चितकालीन अनशन शनिवार को टूट गया. जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने दल के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता कर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वसान दिया. आश्वासन के बाद डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां व मुशहरी सीओ नवीन भूषण सदर अस्पताल पहुंचे व श्री झा को जूस पिला कर अनशन तोड़वाया. शनिवार को अनशन का दसवां दिन था. लेकिन प्रशासन की ओर से आंदोलनकारियों की कोई सुधि नहीं ली गयी थी. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट को जाम कर दिया.
जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. गेट पर ही मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंकने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. बाद में मजिस्ट्रेट के समझाने पर वे समाहरणालय गेट से हटने को तो तैयार हुए, लेकिन धरनास्थल पर नारेबाजी जारी रखी. इसके बाद डीएम ने उनके एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता के क्रम में प्रतिनिधिमंडल को शांतिनिकेतन आवासीय विद्यालय, गायघाट प्रखंड के नाजिरपुर उर्दू प्राथमिक विद्यालय के एचएम पर हुई कार्रवाई के बारे में बताया गया. आश्वासन दिया गया कि अन्य मांगों पर जल्दी ही कार्रवाई होगी.