27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल मैनेजर सहित आठ कर्मी गये जेल

मुजफ्फरपुर : पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में होटल चंद्रलोक कंटिनेंटल से शराब परोसते पकड़े गये मैनेजर समेत आठ कर्मचारियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. वहीं होटल मालिक राकेश कुमार राकू को भी इस मामले का आरोपी बनाया है. पुलिस ने होटल के मालिक राकेश कुमार राकू की गिरफ्तारी के लिए […]

मुजफ्फरपुर : पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में होटल चंद्रलोक कंटिनेंटल से शराब परोसते पकड़े गये मैनेजर समेत आठ कर्मचारियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. वहीं होटल मालिक राकेश कुमार राकू को भी इस मामले का आरोपी बनाया है. पुलिस ने होटल के मालिक राकेश कुमार राकू की गिरफ्तारी के लिए उसके घर की भी तलाशी ली गयी थी, लेकिन वह नहीं मिला. उत्पाद विभाग ने होटल को सील कर दिया है.

उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने होटल को सरकार के कब्जा में लेने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखने की बात कही है. हालांकि राकेश के परिजनों ने उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित को दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए होटल को मो रिजवानुल हक को लीज पर देने की बात कही है. उत्पाद विभाग इसकी जांच कर रहा है.
पुलिस व उत्पाद विभाग ने की संयुक्त छापेमारी : होटल में शराब परोसने की जानकारी मिलते ही नगर डीएसपी आशीष आनंद व उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ कुमार व रामेश्वर टुड्डू के साथ वहां पहुंच गये. नगर डीएसपी ने काजीमुहम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष शरदेंदु शरद, सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी के साथ होटल की घेराबंदी कर दी. जैसे ही वेटर राजेंद्र राय कमरे में शराब की बोतल लेकर पहुंचा, पुलिस ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया. इसके बाद होटल के किचन, कॉरिडोर व स्टोर रूम की तलाशी ली गयी. होटल के रसोई घर व स्टोर रूम से एक-एक शराब की बोतल बरामद हुई.
होटल के अन्य कमरों में तलाशी के दौरान पुलिस को कमरा नंबर 46 से विदेशी शराब की पांच खाली बाेतल मिली. इसके बाद उत्पाद विभाग ने होटल के कमरों को सील कर दिया. होटल के अन्य कमरों में ठहरे ग्राहकों को सुबह तक खाली कर देने का निर्देश दिया गया था. उत्पाद विभाग ने गुरुवार को होटल को सील कर दिया है. उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने बताया कि होटल को सरकारी संपत्ति घोषित करने के लिए मुख्यालय व जिलाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा.
गिरफ्तार किये गये ये लोग भेजे गये जेल : तीन बोतल में तीन लीटर विदेशी शराब व शराब की पांच खाली बोतल बरामद होने के बाद पुलिस ने होटल के मैनेजर बरुराज के रजनीश मिश्रा व चंदवारा नवाब रोड के मो रिजवानुल हक, वेटर सरैया पहाड़पुर के सोनू, नेपाल धमदाड़ा के लक्ष्मण, मधुबनी बेनीपट्टी गांव के राजेंद्र राय, छपरा के सुजीत कुमार, सकरा थाना के पिपरी गांव के लालू पासवान, सुरसंड के बिल्टू पंडित को गिरफ्तार कर लिया था. उत्पाद विभाग ने इन सभी पर केस दर्ज कर गुरुवार को इन्हें जेल भेज दिया है.
होटल मालिक की गिरफ्तारी के लिए हुई छापेमारी : पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने होटल के पास स्थित उसके मालिक राकेश कुमार राकू के घर की भी तलाशी ली. तलाशी के दौरान राकेश घर में नहीं मिला. उत्पाद विभाग ने इस मामले में राकेश कुमार राकू को भी आरोपी बनाया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें