Advertisement
पढ़ने के लिए छात्रों का हंगामा
मुजफ्फरपुर: पिछले तीन महीनों से उत्क्रमित उच्च विद्यालय पकड़ी इस्माइल में पढ़ाई बाधित होने से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने बुधवार को स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. बेंच-डेस्क को तोड़ आग के हवाले कर दिया. गुस्साये छात्रों ने डुमरी पुल के पास दो घंटे तक सड़क जाम कर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. स्कूल के प्रभारी […]
मुजफ्फरपुर: पिछले तीन महीनों से उत्क्रमित उच्च विद्यालय पकड़ी इस्माइल में पढ़ाई बाधित होने से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने बुधवार को स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. बेंच-डेस्क को तोड़ आग के हवाले कर दिया. गुस्साये छात्रों ने डुमरी पुल के पास दो घंटे तक सड़क जाम कर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण कंठ को इसकी सूचना दी. लेकिन, कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इसके बाद सदर पुलिस को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने मौके पर पहुंच छात्रों को समझा- बुझाकरसड़क जाम हटाया.
हाजिरी के बाद घर जाने की बात कहते हैं शिक्षक
स्कूल आने के बाद छात्रों की सिर्फ हाजिरी बनायी जाती है. इसके बाद उन्हें घर जाने के लिए कह दिया जाता है. स्कूल के छात्र मो परवेज, राजन, शुभम, गोलू, सुधीर व रंधीर ने बताया कि स्कूल में वर्ग एक से लेकर दसवीं तक की कक्षाएं हैं, लेकिन किसी कक्षा की पढ़ाई नहीं होती है. छात्रों को एमडीएम का सामान लाने को भेजा जाता है. स्कूल में सभी विषय के शिक्षक भी नहीं हैं. एक से दसवीं तक के लिए केवल आठ शिक्षक हैं. इनमें भी दो-तीन शिक्षक छुट्टी पर रहते हैं. आलम यह है कि किसी भी वर्ग के बच्चों की पढ़ाई नहीं होती है.
सात कमरे व 1271 छात्र
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पकड़ी इस्माइल में सात कमरे हैं. इनमें से दो कमरों में टूटे बेंच व डेस्क रखे हैं. बचे पांच कमरों में पहली से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई होती है. छात्रों का कहना है कि स्कूल के बेंच-डेस्क भी टूटे हैं. इस कारण जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है. नौवीं व दसवीं की पढ़ाई अभी शुरू नहीं की गयी है. स्कूल आने पर हाजिरी बनाकर उन्हें घर चले जाने की बात कही जाती है. पांच कमरों में 1271 छात्र-छात्राएं नहीं बैठ सकते हैं.
जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई बार पत्र लिख कर शिक्षक व स्कूल में कमरे की कमी से अवगत कराया जा चुका है. बावजूद डीइओ इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. क्लास रूम की कमी को लेकर बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
नवीन कुमार, प्रभारी प्राचार्य, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पकड़ी इस्माइल
अभी शिक्षकों की बहाली चल रही है. इसके बाद स्कूल में पर्याप्त संख्या में शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे. फिलहाल स्कूल दो पालियों में चलाया जायेगा. वर्ग एक से छह तक की पढ़ाई सुबह सात बजे से 10 बजे तक व कक्षा सात से दस तक की पढ़ाई सुबह 10.30 बजे से होगी.
सत्येंद्र कुमार कंठ, जिला शिक्षा पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement