28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सूचना आर्ट्स की पढ़ाई कर दी बंद

मुजफ्फरपुर: गंगा बक्श चोखानी मारवाड़ी महिला महाविद्यालय में नये सत्र से इंटरमीडिएट व स्नातक स्तर पर आर्ट्स की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. बताया जाता है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्राओं को करीब दो माह से यह आश्वासन देता रहा कि जुलाई माह में एडमिशन लिया जायेगा. लेकिन जुलाई माह निकल गया […]

मुजफ्फरपुर: गंगा बक्श चोखानी मारवाड़ी महिला महाविद्यालय में नये सत्र से इंटरमीडिएट व स्नातक स्तर पर आर्ट्स की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. बताया जाता है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्राओं को करीब दो माह से यह आश्वासन देता रहा कि जुलाई माह में एडमिशन लिया जायेगा. लेकिन जुलाई माह निकल गया और आधा अगस्त भी बीत गया.

अचानक कॉलेज प्रशासन ने आर्ट्स की पढ़ाई बंद कर चौका दिया है. कॉलेज प्रशासन के इस निर्णय के बाद से करीब 700 से अधिक छात्राएं नये सत्र में एडमिशन कहा लें उन्हें खुद भी समझ नहीं आ रहा है. क्योंकि पहले ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई एमडीडीएम में बंद हो चुकी है. और एमएसकेबी में भी लगभग एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि दूसरी ओर कॉलेज प्रबंध तंत्र का तर्क यह है कि आर्ट्स में छात्रों का करियर नहीं है. इसकी वजह से बंद करने का निर्णय लिया गया है. जबकि कोर्स बंद करने से पहले कॉलेज को विवि में यह सूचना देनी चाहिए थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना विवि को भी नहीं दी है.

ट्रस्ट के नाम है कॉलेज
गंगा बक्श चोखानी मारवाड़ी महिला महाविद्यालय करीब थोक वस्त्र विक्रेता नाम के ट्रस्ट से है. बीआरए बिहार विवि से कॉलेज मान्यता के लिए प्रस्तावित भी है. लेकिन अब तक मान्यता नहीं मिल सका है. विवि की ओर से कुछ दिन पहले ही काॅलेज को नोटिस भी भेजा गया था. इसमें कॉलेज में कमरों की संख्या, जमीन, लाइब्रेरी, पुस्तकालय, शिक्षकों की संख्या, कर्मचारियों की संख्या आदि जानकारी मांगी गई थी. कॉलेज की आेर से इन बिंदुओं पर जवाब भी दे दिया गया हैं. विवि के कॉलेज निरीक्षक आर्ट्स/वाणिज्य डॉ रजनीश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज की ओर से जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. लेकिन अब तक कागजात देखे नहीं गया है. कागजात देखने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा.
कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष ललित केजरीवाल ने बताया कि आर्ट्स में करियर नहीं है. इसलिए इस कोर्स को बंद करने का निर्णय लिया गया है. वही थोक वस्त विक्रेता के अध्यक्ष ने कहा कि दिनोंदिन साइंस की ओर लोगों को रूझान बढ़ रहा है.

ऐसे में कोर्स को चलाने का क्या मतलब है. कुछ ऐसे ही जवाब देकर इस मामले में चुप्पी साध लिया. वही प्राचार्या डॉ लाजो केडिया ने कहा कि इस साल आर्ट्स का एडमिशन नहीं लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें