12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे को जन्म देने के डेढ़ घंटे बाद दी बीएड की परीक्षा

मुजफ्फरपुर: एक ओर बिहार का टॉपर्स घोटाला पूरे देश में चर्चित हुआ, तो वहीं शिक्षा की ललक भी गजब की है. शनिवार को बीएड की परीक्षा में रंजू कुमारी ने बच्चे को जन्म देने के डेढ़ घंटे बाद ही शामिल होकर इस बात को साबित भी कर दिया. भगवानपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में उसने दूसरे […]

मुजफ्फरपुर: एक ओर बिहार का टॉपर्स घोटाला पूरे देश में चर्चित हुआ, तो वहीं शिक्षा की ललक भी गजब की है. शनिवार को बीएड की परीक्षा में रंजू कुमारी ने बच्चे को जन्म देने के डेढ़ घंटे बाद ही शामिल होकर इस बात को साबित भी कर दिया. भगवानपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में उसने दूसरे बेटे को जन्म दिया.
वहां से एंबुलेंस से ही परीक्षा केंद्र पहुंची. विद्यालय की ओर से एंबुलेंस को सीक रूम बनाया गया. और अलग से इन्वीजलेटर डॉ शीला सिंह की तैनाती की गयी. उनकी देख-रेख परीक्षा दी.
आधे घंटे देर से पहुंची
रंजू की परीक्षा एक बजे से थी. लेकिन वह आधे घंटे बाद 1.29 पर परीक्षा केंद्र पर पहुंची. एंबुलेंस में परीक्षार्थी देख कॉलेज के लोगों में काफी बैचेनी भी हुई, लेकिन रंजू के हौसलें को देख प्राचार्या डॉ ममता रानी ने तत्काल सभी व्यवस्था कराते हुए परीक्षा दिलवायी. रंजू का यह दूसरा बेटा है.
मां और बेटे दोनों पूरी तरह से स्वाथ्य है. डॉ ममता रानी ने बताया कि रंजू के हौसले ने एक बात साबित कर दिया कि शिक्षा के प्रति महिलाओं में जागरूकता बढ़ती जा रही है. यह इस बात का प्रमाण है.
कहा कि कॉलेज की ओर से सीक रूम की व्यवस्था थी, लेकिन परीक्षार्थी की कंडीशन ऐसी नहीं थी कि उसे एंबुलेंस से उतारा जा सके. इसलिए एंबुलेंस को ही सीक रूम बना दिया गया. और सकुशल परीक्षा ली गई. कहा कि यह हौसला महिलाओं को शिक्षा के प्रति आगे बढ़ने की सीख देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें