22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैच में गोल को लेकर हुआ विवाद, आइजी पुलिस की टीम हारने लगी तो करने लगी मारपीट

मुजफ्फरपुर: खुदीराम बोस स्टेडियम में गुरुवार की शाम आइजी पुलिस टीम व मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी के बीच खेले जा रहे मैच में जमकर मारपीट हुई. गोल को लेकर विवाद में पुलिस टीम ने एकेडमी टीम के खिलाड़ियों की पिटायी कर दी. घटना में आधा दर्जन से अधिक टीम के खिलाड़ी जख्मी हो गये. जख्मी खिलाड़ियों […]

मुजफ्फरपुर: खुदीराम बोस स्टेडियम में गुरुवार की शाम आइजी पुलिस टीम व मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी के बीच खेले जा रहे मैच में जमकर मारपीट हुई. गोल को लेकर विवाद में पुलिस टीम ने एकेडमी टीम के खिलाड़ियों की पिटायी कर दी.

घटना में आधा दर्जन से अधिक टीम के खिलाड़ी जख्मी हो गये. जख्मी खिलाड़ियों ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी. खिलाड़ियों ने एसएसपी को एक आवेदन भी सौंपा है. देर शाम सभी घायलों का निजी व सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.

इधर, घटना से आक्रोशित खिलाड़ियों के परिजनों ने अहियापुर थाना के महावीर चौक को टायर जला जाम कर दिया. बच्चे व महिलाएं सड़क पर आकर पुलिस के विरोध में नारे लगाये. घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष शरदेंदु शरद, अहियापुर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर व ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
जानकारी अनुसार, दो माह से आइजी पुलिस टीम व मुजफ्फरपुर एकेडमी के बीच फुटबॉल लीग मैच खुदीराम बोस स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुरुवार की शाम दोनों टीमों के बीच करीब 80 मिनट का खेल हो चुका था. दोनों टीमों का खाता नहीं खुला था. इस बीच, पब्लिक टीम की ओर से शिवम ने गोल पोस्ट में गोल मार दिया. पुलिस टीम के खिलाड़ियों ने इसे फॉल्स बता कर गोल मानने से इनकार कर दिया. इस बात पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गयी. इसके बाद पुलिस टीम ने पब्लिक टीम के खिलाड़ियों की पिटायी कर दी. घटना में शिवम, सत्यम, मनीष, गौरव, शिवजी कृष्णा, संतोष व राजा गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें