मुजफ्फरपुर: कलमबाग चौक पर जबरन चंदा वसूली में आरोपित छात्रों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार को दुकानदारों ने टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया था. कलमबाग चौक के दर्जनों दुकानदार पीजी वन व पीजी थ्री के चंदा वसूली में लिप्त छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े थे. सूचना मिलने पर काजीमोहम्मदरपुर थानाध्यक्ष केके कुरैशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन दुकानदारों ने पुलिस से बात करने से इनकार कर दिया. उनकी मांग थी कि बिना एसएसपी के आये, वे जाम नहीं हटायेंगे.
सड़क जाम से अघोरिया बाजार, रामदयालुनगर, छाता चौक सहित शहर के कई जगहों पर जाम लग गया. सड़क जाम की जानकारी मिलने पर एसएसपी ने नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, यातायात प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह व बेला थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज को मौके पर भेजा. दुकानदारों ने उनकी बात भी मानने से इनकार दिया. दुकानदारों का कहना था कि सरस्वती पूजा का चंदा वसूलने के नाम पर रंगदारी की जा रही है. आश्वासन के बाद भी अब तक छात्रों को चिह्न्ति नहीं किया गया है. प्रत्येक दुकानदार से 500 -500 सौ रुपये की मांग की जा रही है.
एसएसपी के निर्देश पर नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. भाजपा नेता देवांशु किशोर, हिमांशु कुमार, जितेंद्र शाही सहित अन्य लोगों से बातचीत की गयी. डीएसपी ने थानाध्यक्ष को छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा. डीएसपी के आश्वासन के बाद दुकानदार जाम हटाने को राजी हो गये. लोगों ने आधा दर्जन से अधिक चंदे की रसीद भी पुलिस को उपलब्ध करायी है.
50 अज्ञात छात्रों पर प्राथमिकी : कलमबाग चौक के 50 से अधिक दुकानदारों ने थानाध्यक्ष को बल पूर्वक चंदा वसूलने की शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि सोमवार की शाम 6 बजे पीजी वन व पीजी थ्री के 50 छात्रों ने आकर जबरन दुकानदारों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट व तोड़फोड़ की.
दुकानदारों से जबरन पैसा वसूल किया जा रहा है. इसी क्रम में जय माता दी सजिर्कल सेंटर में घुस कर तोड़-फोड़ कर लाखों रुपये की दवा ले गये. स्टाफ के साथ मारपीट की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकानदारों के आवेदन पर रंगदारी की धारा में 50 अज्ञात छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जाम में फंसे नवनियुक्त डीएसपी : सड़क जाम में पटना से मुजफ्फरपुर आ रहे नवनियुक्त डीएसपी अनिल कुमार भी एक घंटे तक फंसे रहे. वे नगर डीएसपी के पद पर ज्वाइन करने आ रहे थे. रामदयालुनगर से अघोरिया बाजार की बीच उनकी गाड़ी भी जाम में फंस गयी.