Advertisement
योजनाओं को समय से लागू करें, सही व्यक्ति को मिले लाभ
मुजफ्फरपुर:सरकार की ओर से जन कल्याणकारी योजनाएं दशकों से चल रही हैं. इनके मूल में ही होता है कि इनका लाभ उन लोगों को मिले, जो इसके हकदार हैं या ये कहें कि ऐसे लोगों को ध्यान में रख कर योजनाएं बनायी जाती हैं. ऐसे में एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार की ओर से जारी किये […]
मुजफ्फरपुर:सरकार की ओर से जन कल्याणकारी योजनाएं दशकों से चल रही हैं. इनके मूल में ही होता है कि इनका लाभ उन लोगों को मिले, जो इसके हकदार हैं या ये कहें कि ऐसे लोगों को ध्यान में रख कर योजनाएं बनायी जाती हैं. ऐसे में एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार की ओर से जारी किये गये एक पत्र की चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने अपने अनुमंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार की ओर से चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं को समय से लागू करें और उनका लाभ ऐसे व्यक्ति को दें, जो उसके हकदार हैं.
पत्र का औचित्य और भी बढ़ जाता है, क्योंकि इसमें औराई के राजखंड की रहनेवाली गायत्री देवी की मौत की जांच रिपोर्ट को भी लगाया गया है, जिनकी मौत 21 जून को हो गयी थी. गायत्री की मौत के पीछे भूख को कारण बताया जा रहा था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था. उनका कहना था कि गायत्री की मौत पेट खराब और अधिक उम्र होने की वजह से हुई है, जबकि स्थिति ये थी कि जिस झोपड़ी में गायत्री रहती थी, वो टूट गयी थी. इसके बाद वो पेड़ के नीचे रहती थी. लोगों के घरों से मांग कर खाती थी, जब उसकी स्थिति ऐसी नहीं रह गयी कि वो मांगने जा सके, तो वह पेड़ के नीचे ही पड़ी रही और चार दिन बाद उसकी मौत हो गयी.
उस समय ग्रामीणों ने गायत्री की मौत को लेकर अफसोस भी जताया था. उनका कहना था कि ये हम लोगों के लिए शर्म की बात है. हालांकि गायत्री की मौत की खबर जैसे ही फैली प्रशासन सक्रिय हो गया. आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताते हैं कि इसमें गांव के डीलर ने अहम भूमिका निभायी थी.
साथ ही गायत्री की मौत की जांच रिपोर्ट प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने तैयार की थी, जिसे आधार बना कर एसडीओ ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौपी थी. इस रिपोर्ट पर भी सवाल उठे थे. ऐसे में कल्याण योजनाओं को समय से लागू करने संबंध निर्देश के साथ इस रिपोर्ट को संलग्न करने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
क्या है निर्देश में
आप अगवत हैं कि सरकार की ओर से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू हैं. इन योजना का लाभ संबंधित सुयोग्य लाभुकों को समय से उपलब्ध कराना प्रशासन का काम है. इसके लिए समूचे प्रशासनिक तंत्र को सुयोग्य व क्रियाशील रहना जरूरी है. लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय कर्मियों/पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों की ओर से सूचना संग्रह करते हुये समय से आपेक्षित कार्रवाई किया जाना जरूरी है. अत: निर्देश दिया जाता है कि सभी मामले में सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिलने के लिए पंचायत स्तर के तंत्र को क्रियाशील बनाते हुये संवेदनशीलता/सजगता बरने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये. नियमित रूप से इनको देखें.
क्यों संलग्न की रिपोर्ट?
निर्देश के साथ एसडीओ ने गायत्री की मौत की जांच रिपोर्ट को संलग्न किया है. इस पर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिर इस रिपोर्ट को क्यों संलग्न किया गया है? वह भी तब जब प्रशासन मानता ही नहीं है कि गायत्री की मौत भूख से हुई? रिपोर्ट में गायत्री की जगह उसके भाइयों के बारे में ज्यादा लिखा गया था? वह भी वो भाई थे, जिन पर आरोप हैं कि उन्होंने गायत्री से संबंध तोड़ लिया था?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement