28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 साल पूर्व अर्जित जमीन के अभिलेख की खोज शुरू

मुजफ्फरपुर : तिरहुत नहर प्रमंडल रतवारा के अंतर्गत गंडक फेज-टू में नहरों का निर्माण किया जाना है. इसके लिए करीब 43 वर्ष पूर्व जमीन का अर्जन किया गया था. हालांकि इसका ब्योरा विभाग के पास उपलब्ध नहीं है. प्रस्तावित नहर के निर्माण में देरी पर सरकार के आपत्ति जताने के बाद अब अर्जित जमीन की […]

मुजफ्फरपुर : तिरहुत नहर प्रमंडल रतवारा के अंतर्गत गंडक फेज-टू में नहरों का निर्माण किया जाना है. इसके लिए करीब 43 वर्ष पूर्व जमीन का अर्जन किया गया था. हालांकि इसका ब्योरा विभाग के पास उपलब्ध नहीं है. प्रस्तावित नहर के निर्माण में देरी पर सरकार के आपत्ति जताने के बाद अब अर्जित जमीन की तलाश शुरू हो गयी है. तिरहुत नहर अंचल के अधीक्षण अभियंता ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह को पत्र लिख कर सरैया प्रखंड में प्रस्तावित छह नहरों के लिए अर्जित जमीन का ब्योरा मांगा है. इसमें बरेवा माइनर नहर के लिए रतनपुरा गांव,

नवादा नहर के लिए चकिया उर्फ नयमतपुर, धनौज शेख, रतनपुरा, गोपीघौट, नवादा गांव, बहिलवारा माइनर नहर के लिए बहिलवारा रूपनाथ, बहिलवारा भुवल गांव आदि नहरों के निर्माण के लिए वर्ष 1973-74 में ही जमीन अर्जित की गयी थी.

अनंद गंगोली, कोबिया, मझनपट्टी, बहिलवाड़ा रूपनाथ गांव, बारबारा माइनर नहर के लिए बारबारा, भटौना, मोहम्मदपुर खाजे गांव एवं फुन्ना माइनर नहर के लिए मोहम्मदपुर खाजे, परतापुर, फंदा, विशुनपुर, गोरैया गांव. डीएम ने विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी व विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी को अर्जन से संबंधित अभिलेख अधीक्षण अभियंता को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें