मुजफ्फरपुर : तिरहुत नहर प्रमंडल रतवारा के अंतर्गत गंडक फेज-टू में नहरों का निर्माण किया जाना है. इसके लिए करीब 43 वर्ष पूर्व जमीन का अर्जन किया गया था. हालांकि इसका ब्योरा विभाग के पास उपलब्ध नहीं है. प्रस्तावित नहर के निर्माण में देरी पर सरकार के आपत्ति जताने के बाद अब अर्जित जमीन की तलाश शुरू हो गयी है. तिरहुत नहर अंचल के अधीक्षण अभियंता ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह को पत्र लिख कर सरैया प्रखंड में प्रस्तावित छह नहरों के लिए अर्जित जमीन का ब्योरा मांगा है. इसमें बरेवा माइनर नहर के लिए रतनपुरा गांव,
नवादा नहर के लिए चकिया उर्फ नयमतपुर, धनौज शेख, रतनपुरा, गोपीघौट, नवादा गांव, बहिलवारा माइनर नहर के लिए बहिलवारा रूपनाथ, बहिलवारा भुवल गांव आदि नहरों के निर्माण के लिए वर्ष 1973-74 में ही जमीन अर्जित की गयी थी.