Advertisement
बस.. बाबा नगरी पहुंचने की थी होड़
मुजफ्फरपुर : द्भत व अविश्वसनीय. कांवरियों की इतनी भीड़ विश्वास से परे थी. चारो तरफ कांवरियों का सैलाब. आस्था के नये इतिहास का शुभारंभ. जिसने भी देखा, उसने कहा अद्भुत. यह नजारा तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए था. रामदयालु से शहर में प्रवेश करते लाखों कांवरिये. अनवरत आगे बढ़ता कारवां, जिसका काेई अंत नहीं. […]
मुजफ्फरपुर : द्भत व अविश्वसनीय. कांवरियों की इतनी भीड़ विश्वास से परे थी. चारो तरफ कांवरियों का सैलाब. आस्था के नये इतिहास का शुभारंभ. जिसने भी देखा, उसने कहा अद्भुत. यह नजारा तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए था. रामदयालु से शहर में प्रवेश करते लाखों कांवरिये. अनवरत आगे बढ़ता कारवां, जिसका काेई अंत नहीं. कांवरियों की भीड़ शहर के लिए एक इतिहास रच गयी. स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों का कहना था कि उन्होंने कांवरियों की इतनी भीड़ आज तक नहीं देखी. रविवार की दोपहर से भीड़ की शक्ल में आते कांवरियों का कारवां लगातार बढ़ता ही रहा. जैसे-जैसे शाम ढली कावंरियों की भीड़ भी बढ़ती गयी. गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं.विनय पाठक की माने तो इस बार साढ़े तीन लाख कांवरियों के आने की संभावना है.
बोलबम के उद्घोष से गूंजा शहर. तीसरी सोमवारी पर शहर में उमड़े लाखों कांवरियों के उद्घोष से रात भर गुंजायमान रहा. बोल बम व हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ कांवरिये शहर में प्रवेश कर रहे थे. कांवरियां मार्ग के अलावा कांवरियां जिन जगहों से गुजरते बोल बम का उद्घोष करते जाते. गरीबनाथ मंदिर में प्रवेश करते ही कावंरियों का उत्साह दूना हो जाता. मंदिर से लेकर टावर चौक रात भर बोल बम- बाेल बम के उद्घोष से गूंजता रहा.
सहारा देकर आगे बढ़ते रहे कदम. लाखों की भीड़ में भी कावंरिये व सेवक सहायता करने में पीछे नहीं हटे. कावंरिया मार्ग में जहां कहीं कोई पिछड़ता उसके साथी उसे सहारा देकर आगे बढ़ाते. चल पाने में असमर्थ बुजुर्गों को सेवक सहारा देकर आगे बढ़ा रहे थे. सेवा के लिए हर कोई तैयार था. मनियारी के 70 वर्षीय बुजुर्ग रामकेसरी प्रसाद को जब चलने में परेशानी होने लगी तो रामदयालु में यक्ष्मा विभाग की ओर से लगाये गये शिविर में उन्हें सेवा की गयी. पैरों की मालिश के साथ उन्हें दवा भी खिलायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement