महिलाओं ने पत्थर को साक्षी मान पूजा की, दूध व लावा चढ़ाये
Advertisement
पूजा के लिए शिवमंदिरों में लगी रही भीड़
महिलाओं ने पत्थर को साक्षी मान पूजा की, दूध व लावा चढ़ाये मुजफ्फरपुर : पांच सूत्री मांगों को लेकर मनरेगा वाच का बीते तीन अगस्त से समाहरणालय परिसर में धरना जारी है. इन पांच दिनों में कार्यकर्ताओं के रंग भी अलग-अलग देखने को मिल रहे हैं. कभी ढोल-ताशों की गूंज, तो कभी गीत गाती महिलाएं. […]
मुजफ्फरपुर : पांच सूत्री मांगों को लेकर मनरेगा वाच का बीते तीन अगस्त से समाहरणालय परिसर में धरना जारी है. इन पांच दिनों में कार्यकर्ताओं के रंग भी अलग-अलग देखने को मिल रहे हैं. कभी ढोल-ताशों की गूंज, तो कभी गीत गाती महिलाएं. कभी एसडीओ पश्चिमी कार्यालय का घेराव करते लोग, तो धरनास्थल पर रूक-रूक कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए. पर रविवार को नजारा कुछ अलग था. नागपंचमी होने के कारण महिलाओं ने धरनास्थल पर पत्थर को साक्षी मान कर दूध व लावा चढ़ाया. पूछने पर बताया मांगें पूरी नहीं हुई तो श्रावणी घड़ी पूजा भी वे यहीं करेंगी.
इधर, संजय सहनी ने जिला प्रशासन पर झूठा दावा करने का आरोप लगाया. कहा, डीएम व डीडीसी कह रहे हैं कि मनरेगा मजदूर के बकाया का भुगतान उनके खातों में किया जा चुका है. इसकी सत्यता की जांच लगाने के लिए वे मजदूरों के साथ सोमवार को संबंधित बैंक जायेंगे व देखेंगे, खाते में पैसा आया है या नहीं.
उन्होंने बताया कि महंथ मनियारी, रतनौली, डुमरी, अमरख, खरौनाडीह, रामपुर मनी, विशुनपुर श्रीराम सहित अन्य गांव के मनरेगा मजदूरों का एक महीने से लेकर दो साल तक की मजदूरी का भुगतान बकाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement