मुजफ्फरपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र लिख कर गरीबस्थान व चौमुखी महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने वालों के लिए कांवरिया पथ निर्माण की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सुलतानगंज से देवघर कांवरिया पथ के लिए पर्यटन विभाग ने 80 करोड़ का प्रावधान किया है,
जबकि गरीबस्स्थान व चौमुखी महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने वाले कांवरियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा है कि बिहार के कांवरिया पथ के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग ने अावंटन क्यों छोड़ दिया, समझ में नहीं आ रहा. पूर्व मंत्री ने पहलेजा घाट से गरीबस्थान, पहलेजा घाट से चौमुखी महादेवी, रेवाघाट से गरीबस्स्थान तक कांवरिया पथ निर्माण की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सड़क किनारे कांवरियां पथ बनाया जाये तो इससे उन्हें चलने में आसानी होगी.