मुजफ्फरपुर : जिले के बिजली आवंटन में अचानक हुई कमी से एक बार फिर बिजली संकट गहरा गयी है. कई दिनों से दोनों ग्रिड को हो रही फूल आवंटन के बीच शनिवार की शाम छह बजे अचानक भिखनपुरा रामदयालुनगर ग्रिड को 50 मेगावाट आपूर्ति हो गयी. इसी तरह एसकेएमसीएच ग्रिड के आवंटन में भी पटना से ही कटौती कर दी गयी. मतलब क्षमता से आधी बिजली मिली. इस कारण बाबा गरीब नाथ धाम पहुंचने वाली कांवरियों के पथ कुढ़नी व तुर्की इलाके की बत्ती को शाम से देर रात तक बंद कर रखा गया. ग्रिड से ही कांटी व मड़वन 33 केवीए फीडर की लाइन भी कई घंटे के लिए काट दी गयी.
इस दौरान शहर में रोटेशन सिस्टम पर आपूर्ति हुई. जीरोमाइल ग्रामीण फीडर तो शाम चार से रात के दस बजे तक बंद रहा. साढ़े दस बजे के आसपास आधे घंटे के लिए बिजली आयी, लेकिन लोड नहीं लेने के कारण तुरंत बिजली कट गयी. अघोरिया बाजार फीडर को भी शाम में ढ़ाई घंटे के लिए बंद किया गया. इसे सादपुरा में अगलगी की घटना होने के कारण बंद किया गया.