27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने चंदा जुटा शुरू किया विद्यालय का काम

मुजफ्फरपुर : कन्हौली स्थित नयी तालीम मध्य विद्यालय को गिरे एक माह हो गये. लेकिन, छात्रों की पढ़ाई की हालत पर शिक्षा विभाग के अफसर स्कूल में झांकने नहीं गये. बच्चों की परेशानी को देख स्कूल के शिक्षकों ने खुद चंदा एकत्र कर पैसे जुटाये. अब स्कूल को बच्चों के बैठने लायक बनाने की कवायद […]

मुजफ्फरपुर : कन्हौली स्थित नयी तालीम मध्य विद्यालय को गिरे एक माह हो गये. लेकिन, छात्रों की पढ़ाई की हालत पर शिक्षा विभाग के अफसर स्कूल में झांकने नहीं गये. बच्चों की परेशानी को देख स्कूल के शिक्षकों ने खुद चंदा एकत्र कर पैसे जुटाये. अब स्कूल को बच्चों के बैठने लायक बनाने की कवायद शुरू कर दी है. यहां चंदे के पैसे लोहे के शेड का निर्माण होगा. इसके लिए 11 पिलर खड़ा कर दिया गया. हालांकि, इस विद्यालय को अभी और सहयोग की जरूरत है, ताकि बच्चों को धूप व बारिश से बचाकर पढ़ाई में लगाया जा सके.
यहां 13 शिक्षक हैं. नियमित शिक्षकों ने तीन से पांच हजार रुपये, नियोजित शिक्षकों ने दो लेकर तीन हजार रुपये व टोले सेवक ने भी अपनी पूरी क्षमता से चंदा दिये हैं. पैसे जुटाने के बाद प्रधानाध्यापिका संगीता कुमार सिन्हा ने भवन निर्माण एक्सपर्ट से संपर्क कर मरम्मत का प्राक्कलन तैयार करा लिया है. प्राक्कलन करीब 80 हजार रुपये का है. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने बच्चों की पढ़ाई के लिए विद्यालय को सहयोग किया है. ट्रस्ट के ईंट से 11 पिलर खड़ा कर दिया गया. शिक्षिकाओं ने बताया कि 33 हजार रुपये के लोहे की चादर की जरूरत है. इसके बाद पाइप व अन्य सामग्री पर खर्च होगा. लेबर खर्च भी कुछ ज्यादा ही आ रहा है.
जानकारी हो कि यह विद्यालय अपने जमीन में नहीं है. ध्वजा प्रसाद साहू ट्रस्ट की जमीन पर चल रहा है. वर्ग आठ का संचालन यहां हो रहा है. यहां 384 बच्चों का नामांकन है. इस विद्यालय का छप्पर पांच जुलाई को गिरा था. तबसे इस विद्यालय में शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी झांकने तक नहीं आया. करीब एक माह से बच्चों की पढ़ाई जैसे-तैसे हो रही है. बरामदा भी नहीं है. जहां बच्चे पढ़ सके. कुछ बच्चे अनाथ आश्रम के बरामदे में बच्चे पढ़ने जाते हैं. और वर्ग आठ के बच्चे किचेन व अन्य बच्चे एक ही हॉल में पढ़ते हैं.
इन शिक्षकों ने दिया सहयोग : संगीता कुमारी सिन्हा, हीरा देवी, रंजना कुमारी, वीणा कुमारी, पुष्पा झा, माला शर्मा, सविता सिंह, राजीव रंजन, मनीष कुमार, गुलशन आरा, सबिला खातून, संघ मित्रा घोष , विंदा कुमारी, टोले सेवक समीमा बानाे , सुनीता कुमारी, रेणु कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें