मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा इलाके में एक नाबालिग से छेड़खानी करने व विरोध करने पर आरोपितों द्वारा पीड़िता व उसकी मां के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पड़ोसी विक्रम कुमार, धर्मनाथ महतो और रिंकू कुमार को अभियुक्त बनाया है. ब्रह्मपुर पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
सब्जी की दुकान पर बैठी नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़ :ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा इलाके में एक महिला सब्जी का दुकान लगाती है. शुक्रवार की शाम करीब सात बजे अपनी नाबालिग पुत्री को दुकान पर बैठाकर कुछ काम से बाहर चली गयी. इस बीच मुहल्ले का ही विक्रम कुमार उसकी दुकान पर पहुंचा और उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा. वह इसका विरोध करती रही, लेकिन विक्रम उसके साथ लगातार अश्लील हरकत कर रहा था.
इस बीच उसकी मां वहां पहुंच गयी. मां इसका विरोध करते हुये युवक को समझाने गयी तो वह गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद पास में ही खड़े विक्रम के दोस्त धर्मनाथ और रिंकू कुमार भी वहां पहुंच गये और सभी ने मिलकर मां-बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों के जुटने के बाद सभी वहां से भाग निकले. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती करवाया.
ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग से छेड़खानी के मामले में नामजद आरोपितों पर पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.