मुजफ्फरपुर : भगवानपुर चट्टी पोखर का सौंदर्यीकरण व विकास होगा. गुरुवार को डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने बीडीओ मुशहरी के साथ पोखर का निरीक्षण किया. डीडीसी ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि पोखर का निर्माण जल्द ही करा दिया जायेगा. बैठक के दौरान ही बीडीओ को कार्य के लिए राशि समायोजित करने का निर्देश दिया. जेइ आशुतोष कुमार सिंह ने विकास व सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया है.
डीडीसी ने पोखर का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. बताया कि पोखर का सौंदर्यीकरण व विकास मनरेगा, पंचायत फंड, जिला परिषद फंड, विधायक व सांसद निधि से कराया जायेगा. मौके पर जिला पार्षद कुमोद पासवान, मुखिया पति राजकुमार ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य व अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि, पोखर विकास समिति के सदस्य सुरेश कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार साहू, अजित पासवान, सुनील डबलू, रविंद्र पासवान, लल्लन पासवान, हरेंद्र पासवान, राजू पासवान, अजय सिंह आदि थे.