उनलोगों का घर नहीं उजारा गया है. पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. डीएसपी पूर्वी मुटफिक अहमद समाचार लिखे जाने तक थाने पर धरनार्थियों से वार्ता कर रहे हैं. मौके पर पूर्व जिला परिषद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, प्रमुख पप्पू कुमार, उपप्रमुख चंडेश्वर राइ, पंसस राजकुमार पासवान, कमलेश पासवान, अन्नु कुमार दास, अजय कुमार उर्फ लालू, सुभाष कुमार, ब्रजकिशोर राय, अजय कुमार पासवान, मुखिया अरविंद कुमार सिंह, मोहम्मद मुख्तार, सुरेंद्र राय, सतीश कुमार व शेखर कुमार मौजूद थे.
Advertisement
पूर्व मंत्री की जमीन से बेदखल होने पर हंगामा,थाने पर धरना
मुशहरी: थाना क्षेत्र के मणिका विशुनपुर चांद स्थित जमीन से महादलितों को बेदखल करने और फसल जोतने का आरोप लगाते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह की अगुआई में सैकड़ों लोग बुधवार को मुशहरी थाने पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये. उनका आरोप है कि मणिका विशुनपुर चांद में पूर्व मंत्री रमई राम […]
मुशहरी: थाना क्षेत्र के मणिका विशुनपुर चांद स्थित जमीन से महादलितों को बेदखल करने और फसल जोतने का आरोप लगाते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह की अगुआई में सैकड़ों लोग बुधवार को मुशहरी थाने पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये. उनका आरोप है कि मणिका विशुनपुर चांद में पूर्व मंत्री रमई राम की करीब तीन बीघा जमीन है. इस पर रविदास और मुसहर समुदाय के करीब डेढ दर्जन लोग बसे हुए हैं. साथ ही बंटाई की खेती भी करते हैं.
पूर्व मंत्री मंगलवार को मुसहरी सीओ नवीन भूषण और मुसहरी थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर फसल को जोत कर नष्ट कर दिया. इससे करीब लाखों रुपये की फसल बरबाद हुई है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रमई राम, सीओ नवीन भूषण और थानाध्यक्ष पर प्राथमिकी नहीं होगी और दोषी अधिकारियों का निलंबन नहीं होगा तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. वही थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि 10 दिन पूर्व सीओ और पूर्व मंत्री की उपस्थिति में जमीन का सीमांकन किया गया था, जिसमें तीन महादलितों का घर मंत्री सहमति से सामंजस्य किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement