मुजफ्फरपुर : तीसरी सोमवारी पर डाक कांवरियों की पहचान के लिए जिला प्रशासन की ओर से उन्हें आइ कार्ड दिया जायेगा. गरीबनाथ मंदिर आइ कार्ड बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करायेगा. इससे डाक कांवरियों के साथ सामान्य कांवरिये जलाभिषेक के लिए मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. दूसरी सोमवारी पर डाक कांवरियों के साथ सामान्य कांवरियों के प्रवेश के कारण भीड़ अनियंत्रित हो गयी थी.
इसे संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था. भगदड़ से कई कांवरिये घायल हो गये थे. इस घटना से सीख लेते हुए जिला प्रशासन इस बार काफी चौकसी बरत रहा है. डीएम के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी, टाउन डीएसपी व टाउन थानाप्रभारी बुधवार को मंदिर पहुंचे. उन्होंने गरीबनाथ मंदिर न्यास के सचिव एनके सिन्हा व मंदिर के पुजारी पं. विनय पाठक के साथ बैठक कर कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के तरीकों पर विचार किया. मंदिर प्रबंधन ने 25 हजार आइ कार्ड छपवा कर प्रशासन को देने की स्वीकृति दी है.