Advertisement
बहन के देवर ने शादी से किया इनकार तो युवती ने कोर्ट परिसर में किया हंगामा
मुजफ्फरपुर : प्रेम विवाह से इनकार करने पर एक प्रेमिका कोर्ट परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. न्यायालय परिसर में ही उसने अपने पिता व प्रेमी के सामने आत्महत्या की जिद ठान ली. मामले की जानकारी होते ही नगर पुलिस वहां पहुंच युवती को थाने ले आयी. थाने पर भी युवती ने जमकर हंगामा किया. […]
मुजफ्फरपुर : प्रेम विवाह से इनकार करने पर एक प्रेमिका कोर्ट परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. न्यायालय परिसर में ही उसने अपने पिता व प्रेमी के सामने आत्महत्या की जिद ठान ली. मामले की जानकारी होते ही नगर पुलिस वहां पहुंच युवती को थाने ले आयी. थाने पर भी युवती ने जमकर हंगामा किया. बाद में महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी के समझाने पर वह शांत हुई. युवती ने अपने प्रेमी विकास पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. वहीं विकास इस मामले को मनगढंत बता रहा है. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के आवेदन की जांच शुरू कर दी है.
बहन के देवर पर लगाया यौन शोषण का आरोप
बरुराज के सुरेश साह ने छह साल पूर्व अपनी बड़ी पुत्री की शादी कांटी के भिलाईपुर निवासी रंजीत साह से की थी. रंजीत व उसका छोटा भाई विकास केरल में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. शादी के बाद से रंजीत के ससुराल उसका छोटा भाई विकास जाता-आता था. इसी क्रम में भाभी की छोटी बहन काजल (काल्पनिक नाम) से उसका हंसी-मजाक होता था. इस हंसी-मजाक को काजल ने प्रेम समझ लिया और विकास के साथ जीने-मारने का सपना देखने लगी. काजल के अनुसार विकास भी उससे प्रेम करता था. शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण भी किया.
विकास की शादी तय होने पर किया हंगामा
इधर, पूर्वी चंपारण के हरपुर नाग गांव में विकास की शादी तय हो गयी. दिसंबर माह में उसके शादी की तिथि तय की गयी. इसकी जानकारी होते ही काजल आग-बबूला हो गयी. उसने मंगलवार को अपने पिता सुरेश के इलाज के बहाने विकास को शहर में बुलवाया. न्यायालय में काम का बहाना बनाकर उसे वहां ले गयी और कोर्ट मैरेज करने का दबाव दिया. जब विकास ने इससे इनकार किया तो उसने हंगामा शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना नगर पुलिस को दी. नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार न्यायालय परिसर पहुंचे. उन्होंने काजल को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. उसने चेतावनी दी कि अगर विकास अभी उसके साथ कोर्ट मैरेज नहीं करेगा तो वह यहीं आत्महत्या कर लेगी. उसकी जिद को देख पुलिस पदाधिकारी भी अचंभित हो गये. पुलिस पदाधिकारियों ने महिला थाना पुलिस को बुलवाया और उसे थाने पर ले आयी. महिला थाना पुलिस को उसने विकास के खिलाफ आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement