साेमवार को रेल अधिकारियों के साथ रेल एसपी ने बैठक की. इसमें 15 अगस्त से प्रीपेड ऑटो सेवा की शुरुआत करने के लिए रणनीति बनायी गयी. रेल अधिकारियों ने कहा कि यह प्रयास यात्रियों के लिए बेहतर होगा. प्रीपेड ऑटो बूथ सर्विस ऑटो स्टैंड गौतम बुद्ध द्वार के समीप खोलने का फैसला हुआ है.
इस कार्य को रेलवे को पंद्रह से पहले हर हाल में करने को कहा गया है. वहीं रेल एसपी बीएन झा ने बताया कि आरटीए को किराया चार्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. ऑटो संघ से भी मांगा गया है. दोनों को मिलान कर एक सप्ताह में फैसला ले लिया जायेगा. प्रीपेड ऑटो सेवा के बाद जंकशन से जितनी भी लग्जरी गाड़ियां किराये पर चलती है.
उन सब का किराया तय किया जायेगा. इधर, रेल प्रशासन के इस फैसला के बाद मनमाना किराया वसूलने वाले ऑटो चालकों पर लगाम लगेगी. वहीं यात्रियों को सुरक्षा के साथ उचित किराया में ऑटो सर्विस का लाभ मिलेगा. एडीआरएम आरपी मिश्रा के अलावा आरपीएफ के सहायक कमांडेंट, आरपीएफ इंस्पेक्टर, जीआरपी प्रभारी आिद मौजूद थे. उधर, एडीआरएम ने जंकशन व जीआरपी बैरक का भी निरीक्षण किया. इसके बाद इंजीनियरों के साथ बैठक कर साफ-सफाई व बैरक की नये सिरे से मरम्मत कराने का निर्देश दिया.