22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक को जुटी भारी भीड़, भगदड़

भीड़ काे संभालने के लिए हुआ लाठीचार्ज भीड़ में रास्ता नहीं मिलने से गिरे कांवरिये, दो दर्जन से अधिक चोटिल मुजफ्फरपुर : बाबा को जलाभिषेक करने आये कांवरियों के बीच रविवार की रात भगदड़ मच जाने से दो दर्जन से अधिक कांवरिये चोटिल हो गये. कांवरियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी […]

भीड़ काे संभालने के लिए हुआ लाठीचार्ज

भीड़ में रास्ता नहीं मिलने से गिरे कांवरिये, दो दर्जन से अधिक चोटिल
मुजफ्फरपुर : बाबा को जलाभिषेक करने आये कांवरियों के बीच रविवार की रात भगदड़ मच जाने से दो दर्जन से अधिक कांवरिये चोटिल हो गये. कांवरियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ीं. भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान सिटी एसपी व एसडीओ पूर्वी को हल्की चोटें भी आयीं. एक पुलिसकर्मी की आंख भी चोटिल हो गयी. घटना रविवार की रात्रि साढ़े तीन बजे गरीबनाथ मंदिर से 500 मीटर दूरी पर स्थित टावर चौक पर घटी. यहां कांवरियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 50 से अधिक पुलिस बल को 15 मिनट तक मशक्कत करनी पड़ी.
लाठियां चलाने के बाद कांवरियों के बीच भगदड़ मची. इसके कारण गिर जाने से दो दर्जन से अधिक कांवरिये चोटिल हो गये. हालांकि स्वयंसेवकों ने बाद में सहारा देकर उन्हें पंक्तिबद्ध कराया. बाबा को जलाभिषेक करने के लिए टावर चौक से पंक्तिबद्ध होने पहुंचे कांवरियों के बीच भगदड़ प्रशासनिक चूक की वजह से हुई.
यहां कांवरियों को नियंत्रित करने व उन्हें पंक्तियों में लगाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल नहीं थे. आठ दस पुलिस तैनात भी थे तो उनकी ड्यूटी इस काम में लगी थी कि कोई अनाधिकृत व्यक्ति या गाड़ी कांवरियां मार्ग में प्रवेश नहीं करे. रात्रि में जब अचानक चार-पांच हजार कांवरियों की भीड़ टावर चौक पर जमा हुई, तो यहां पैर रखने लायक भी जगह नहीं बची. कांवरियों के यहां पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी था. कांवरिये बिना पंक्तिबद्ध हुए आगे बढ़ना चाह रहे थे.
एमएलसी टुन्ना पांडेय की जमानत याचिका खारिज
सीवान से भाजपा के एमएलसी टुन्नाजी पांडेय की जमानत याचिका खारिज हो गयी है. चलती ट्रेन में एक लड़की से छेड़खानी के आरोप में मंडल कारा में बंद एमएलसी की ओर से शुक्रवार को पेश जमानत याचिका की सुनवाई के बाद पॉस्को के विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम पद्मा कुमारी चौबे ने खारीज कर दी. एमएलसी की ओर से अधिवक्ता रामनाथ शर्मा ने बहस करते हुए पीड़िता के पिता द्वारा दाखिल शपथपत्र का हवाला देते हुए आरोप को झूठा बताया और जमानत देने की अपील की.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार शर्मा ने आरोप पत्र के साथ दाखिल वीडियो क्लिप का जिक्र करते हुए जमानत याचिका का पुरजोर विरोध किया और इसे खारिज करने की अपील की. आरोप पत्र समर्पित : जीआरपी ने घटना के आठ दिनों के अंदर मामले में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. मुजफ्फरपुर रेल एसपी के पर्यवेक्षण और निर्देश के बाद रेल पुलिस के थानाध्यक्ष और कांड के अनुसंधानक संजय कुमार सिंह ने घटना के एकमात्र अभियुक्त एमएलसी टुन्ना पांडेय के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें