मुजफ्फरपुर : नगर निगम की ओर से ट्रेड लाइसेंस को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में चलाये जा रहा शिविर सोमवार को भी जारी रहा. सावन की सोमवारी होने के कारण व्यवसायियों की भीड़ बहुत नहीं थी. लेकिन 105 व्यवसायियों को हाथों हाथ ट्रेड लाइसेंस मुहैया कराया गया. जिससे नगर निगम
Advertisement
105 व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस 2.17 लाख रुपये मिला राजस्व
मुजफ्फरपुर : नगर निगम की ओर से ट्रेड लाइसेंस को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में चलाये जा रहा शिविर सोमवार को भी जारी रहा. सावन की सोमवारी होने के कारण व्यवसायियों की भीड़ बहुत नहीं थी. लेकिन 105 व्यवसायियों को हाथों हाथ ट्रेड लाइसेंस मुहैया कराया गया. जिससे नगर निगम को 2.17 लाख रुपये […]
को 2.17 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. कैंप में प्रधान सहायक सह वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, सुशील कुमार, उमेश कुमार, सहित चैंबर के उपाध्यक्ष राम अवतार नाथानी, प्रमोद कुमार मोदी, महामंत्री अनुप ककरानिया, उमेश हिसारिया, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, राजीव केजड़ीवाल, अरूण चमरिया, श्रवण नाथानी आदि व्यवसायियों शामिल थे.
ऑटो पड़ाव शुल्क की वसूली शुरू : नगर निगम ने नगर निगम क्षेत्र में ऑटो पड़ाव शुल्क वसूली की शुरुआत सोमवार को कर दी. स्टेशन रोड से इसका उद्घाटन नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने किया. वसूली के लिए निगम ने ठेका निजी संवेदक को दिया है. 19 लाख रुपये में इसकी बंदोबस्ती की गई है.
एलइडी लाइट की मरम्मत को बनी दो टीम: शहर में खराब पड़े एलइडी लाइट व वेपर की मरम्मती को लेकर निगम प्रशासन ने शहर को दो भाग में बांटते हुए दो टीम का गठन किया है. टीम के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में जाकर एलइडी लाइट की मरम्मती करेंगे. वार्ड 1 से 25 तक मो महसूद आलम व 26 से 49 वार्ड तक मरम्मती का जिम्मा नागेंद्र कुमार को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement