22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र व अभिभावकों ने किया हंगामा

आक्रोश. मवि कोदरकट्टा के वित्तीय प्रभारी पर लगाया अनियमितता का आरोप सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचीं डीइओ मोतीपुर : मध्य विद्यालय कोदरकट्टा में लचर व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों व पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को विद्यालय में हंगामा किया. आक्रोशित लेागों का आरोप था कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन, वित्तीय कार्य […]

आक्रोश. मवि कोदरकट्टा के वित्तीय प्रभारी पर लगाया अनियमितता का आरोप

सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचीं डीइओ
मोतीपुर : मध्य विद्यालय कोदरकट्टा में लचर व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों व पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को विद्यालय में हंगामा किया. आक्रोशित लेागों का आरोप था कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन, वित्तीय कार्य व पठन पाठन में विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनियमितता बरती जा रही है.
आक्रोशित लोग विद्यालय के वित्तीय प्रभारी रतनलाल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उषा कुमारी को दी. बावजूद किसी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने के कारण लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त था. बाद में स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के द्वारा समझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए. उप सरपंच सरेाज कुमार, वार्ड सदस्य मोतीलाल सहनी,
चुम्मन चौधरी, राजन जयसवाल, रंजन मिश्रा, विश्वनाथ राय, मनेाज कुमार, बिनोद साह, लखीन्द्र सहनी सहित अन्य लेागों का आरोप था कि विद्यालय में शिक्षक लेट से आते हैं. शिक्षण व्यवस्था चौपट है. मेनू के अनुसार बच्चों केा भोजन नहीं मिलता. निर्धारित मात्र से कम भोजन बनाया जाता है. फर्जी तरीके से छात्रें की उपस्थिति दर्ज की जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को 398 छात्र उपस्थित थे जबकि 672 छात्रों की हाजिरी बनायी गयी थी. इधर विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी दिनेश पंडित ने बताया कि मध्याह्न भोजन के प्रभार में मो कासीम हैं. जबकि वित्तीय प्रभारी
हरपुर जुनेदा में पदस्थापित शिक्षक रतन लाल शर्मा हैं. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उषा कुमारी ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें