22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों विजेताओं को मिला होली भर लो झोली का उपहार

प्रभात खबर 1050 मेधावियों को आज करेगा सम्मानित आम्रपाली ऑडीटोरियम में सुबह 11 बजे से आयोजन मुजफ्फरपुर : जिले के मेधावियों के लिए आज का दिन खास होगा. प्रभात खबर की ओर से सीबीएसइ व बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटर परीक्षा में टॉप करने वाले 1050 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही […]

प्रभात खबर 1050 मेधावियों को आज करेगा सम्मानित

आम्रपाली ऑडीटोरियम में सुबह 11 बजे से आयोजन
मुजफ्फरपुर : जिले के मेधावियों के लिए आज का दिन खास होगा. प्रभात खबर की ओर से सीबीएसइ व बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटर परीक्षा में टॉप करने वाले 1050 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही बेहतर रिजल्ट देनेवाले 35 स्कूलों को भी सम्मान दिया जायेगा. आम्रपाली ऑडिटोरियम में सोमवार को सुबह 11 बजे से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मेधावियों का उत्साह बढ़ाने के साथ ही अगले वर्षों में बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का भी हौसला बढ़ायेगा.
समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर उपलब्धियां हासिल करने वालों को प्रभात खबर ने समय-समय पर प्रोत्साहित किया, साथ ही उनके उत्साहवर्द्धन के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते रहे हैं.
ऐसा ही एक मौका आज फिर आया है, जब विद्यालय स्तर के टॉपरों का सम्मान किया जायेगा. आम्रपाली ऑडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ ही सीबीएसइ व बिहार बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी उत्साह का माहौल है. सम्मानित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सुबह 11 बजे से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाना है. कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र से कई दिग्गज मेधावियों का मार्गदर्शन भी करेंगे. साथ ही बेहतर भविष्य के लिए जरूरी टिप्स भी देंगे.
इनका है सहयोग : आयोजन में मेंटर्स एडुसर्व, जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा, शेरा इनरवियर, एनजी टाउन, साइनाथ यूनिवर्सिटी, पंजाब नेशनल बैंक, गोल एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, किरन ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड, एंबीशन स्कूल ऑफ कंपेटीटिव एजुकेशन, एक्चुएट एकेडमी- बैरिया, द्रोण प्रेप पब्लिक स्कूल, ग्लोबल लाइफ क्लीनिक, जागृति एजुकेशनल ट्रस्ट- मिठनपुरा, मोनास्टिक इंगलिस स्कूल- अहियापुर, माउंट लिटेरा जी स्कूल, मुन्ना अगरबत्ती कंपनी, ओमेगा स्टडी सेंटर- अखाड़ाघाट रोड, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल-पानापुर, सक्सेज मंत्रा- मिठनपुरा व सुधा मुजफ्फरपुर डेयरी का सहयोग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें