आठ माह बाद प्राथमिकी
Advertisement
न्यायालय के आदेश पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज
आठ माह बाद प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : नयी बाजार से परीक्षा देने निकली गायब छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी न्यायालय के आदेश पर नगर थाना में दर्ज की गयी है. मामले में परिजनों ने मनियारी के रवि रंजन सहित पांच लोगों को अभियुक्त बनाया है. मनियारी के मोरौल निवासी रेखा देवी (काल्पनिक नाम) नगर थाना स्थित […]
मुजफ्फरपुर : नयी बाजार से परीक्षा देने निकली गायब छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी न्यायालय के आदेश पर नगर थाना में दर्ज की गयी है. मामले में परिजनों ने मनियारी के रवि रंजन सहित पांच लोगों को अभियुक्त बनाया है. मनियारी के मोरौल निवासी रेखा देवी (काल्पनिक नाम) नगर थाना स्थित नयी बाजार में किराये के मकान में रहती थी. रेखा देवी की पुत्री मंजू कुमारी (काल्पनिक नाम) यहां के एक प्रतिष्ठित महिला कॉलेज की बीए की छात्रा थी. 9 दिसंबर 2015 को वह बीए पार्ट-टू की परीक्षा देने घर से निकली, लेकिन देर रात नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की थी. कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला कि गांव के ही रवि रंजन, नीरज कुमार, उपेंद्र साह उसे बहला कर अगवा कर लिये हैं.
रेखा देवी उपरोक्त लोगों को पुत्री मंजू का पता बताने और लौटाने को कहा. लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद वे विश्वविद्यालय थाना पुलिस को मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने का अनुरोध किया, लेकिन पुलिस सीमा विवाद समझाते हुए उन्हें वापस कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली और वहां नालिसी संख्या-1174/16 दर्ज करा दी. न्यायालय के आदेश पर आठ माह बाद इस मामले की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement