दुस्साहस. भगवानपुर स्थित अल-हीरा काॅम्प्लेक्स की घटना
Advertisement
फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से ~ 8.36 लाख की चोरी
दुस्साहस. भगवानपुर स्थित अल-हीरा काॅम्प्लेक्स की घटना देर रात शटर काट कर घुसे थे चोर. एक सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं दूसरे सीसीटीवी कैमरे व उसके डीबीआर बॉक्स को अपने साथ ले गये. श्रीराम कंपनी से 5.61 लाख व एलएंडटी फाइनेंस से 2.75 लाख की रुपये की चोरी कर ली. मुजफ्फरपुर : सदर […]
देर रात शटर काट कर घुसे थे चोर. एक सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं दूसरे सीसीटीवी कैमरे व उसके डीबीआर बॉक्स को अपने साथ ले गये. श्रीराम कंपनी से 5.61 लाख व एलएंडटी फाइनेंस से 2.75 लाख की रुपये की चोरी कर ली.
मुजफ्फरपुर : सदर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर भगवानपुर चौक के अल-हीरा कॉम्प्लेक्स स्थित श्रीराम और एलएंडटी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में गुरुवार की देर रात शटर काट कर चोरों ने श्रीराम कंपनी से 5.61 लाख व एलएंडटी फाइनेंस से 2.75 लाख की रुपये की चोरी कर ली.
इसके बाद श्रीराम फाइनेंस कंपनी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं दूसरे सीसीटीवी कैमरे व उसके डीबीआर बॉक्स को अपने साथ ले गये. शुक्रवार की सुबह एक चाय दुकानदार ने काॅम्प्लेक्स का मेन गेट का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना मकान मालिक जहीर अहमद को दी. मौके पर पहुंचे अहमद ने पहली मंजिल पर जाकर देखा तो श्रीराम फाइनेंस कंपनी और दूसरी मंजिल पर एलएंडटी फाइनेंस कंपनी के शटर का ताला टूटा हुआ था. सूचना के आधे घंटे भीतर दोनों कंपनी के मैनेजर घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की सूचना सदर थाने को दी़
डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे नगर डीएसपी . नगर डीएसपी आशीष आनंद डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. खोजी कुत्ते ने पहली व दूसरी मंजिल स्थित श्रीराम और एलएंडटी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में चक्कर लगाया. फिर नीचे जाकर समीप के ऑटो एजेंसी में चक्कर काटी, जहां पर बिजली ऑफिस के समीप एक शराब की बोतल को सूंघा, फिर एक गार्ड के ऑफिस में घुस गया. पुलिस उक्त गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़
गौरतलब है कि, 16 अक्तूबर, 2015 को अपराधियों ने एलएंडटी फाइनेंस कंपनी के एक लाख 95 हजार रुपये लूट लिये थे. इस दौरान अपराधियों ने सीएमएस कंपनी के एक गार्ड, ड्राइवर और बस चालक को गोली मार दी थी.
शटर काट कर घुसे थे चोर
सीसीटीवी कैमरा और डीबीआर बॉक्स भी ले गये चोर
नगर डीएसपी आशीष आनंद ने डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पहुुंच की मामले की छानबीन
पुलिस बिजली ऑफिस के एक गार्ड को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
दोनों कंपनियों के मैनेजर ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दिया आवेदन
सीसीटीवी कैमरा और डीबीआर बॉक्स भी ले गये चोर
नगर डीएसपी आशीष आनंद ने डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पहुुंच की मामले की छानबीन
पुलिस बिजली ऑफिस के एक गार्ड को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
दोनों कंपनियों के मैनेजर ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दिया आवेदन
एक घंटे बाद पहुंची पुलिस . महज 300 सौ मीटर की दूरी तय करने में पुलिस एक घंटे का समय लग गया. श्रीराम फाइनेंस कंपनी के मैनेजर प्रकाश कुमार व एलएंडटी कंपनी के मैनेजर मासूम अली ने बताया कि घटना की सूचना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सदर पुलिस को दी थी. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना देने के बाद सदर पुलिस पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement