27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनेक्शन लिया नहीं, एस्सेल ने भेज दिया बिजली बिल

मुजफ्फरपुर : बिना कनेक्शन बिजली बिल भेजने का मामला मुजफ्फरपुर के बुधनगरा राधा एवं मानिकपुर बुधनगरा में सामने आया है. यह इलाका मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल के अधीन आता है. बिना कनेक्शन बिजली बिल भेजने से परेशान लोग पिछले कई माह से एस्सेल ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन एस्सेल मामला को सुलझाने […]

मुजफ्फरपुर : बिना कनेक्शन बिजली बिल भेजने का मामला मुजफ्फरपुर के बुधनगरा राधा एवं मानिकपुर बुधनगरा में सामने आया है. यह इलाका मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल के अधीन आता है. बिना कनेक्शन बिजली बिल भेजने से परेशान लोग पिछले कई माह से एस्सेल ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन एस्सेल मामला को सुलझाने के बजाय फोन कर लोगोंw को एफआइआर दर्ज करने की धमकी दे रहा है.

इससे डुमरी पंचायत एवं रजवाड़ा के गंडक पार वार्ड नंबर 06 एवं 12 के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत एस्सेल अधिकारियों से की है. साथ ही महिलाओं का एक जत्था एस्सेल दफ्तर पहुंच चेतावनी दी है कि अगर एस्सेल इस तरह का मनमानी करता रहेगा, तब दफ्तर में धरना-प्रदर्शन करने के साथ सड़क को भी जाम कर दिया जायेगा. आनंद लाल साह, सोनेलाल पासवान, इंद्रा देवी, अशोक सहनी, बनारसी देवी आदि ने बताया कि गांव में आज तक कभी बिजली आयी ही नहीं. कुछ साल पहले राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पोल व तार खींचा गया,

लेकिन बोचहां प्रखंड के चकबुर रहमान (पासवान टोला) के निकट कुछ लोगों के विरोध के कारण 11 हजार केवीए का लाइन नहीं जोड़ा गया. बावजूद बिजली बिल भेज एस्सेल लोगों को प्रताड़ित कर रहा है. हालांकि, पीआरओ राजेश चौधरी ने कहा कि गांव में विद्युत सप्लाई पहुंचाने के साथ लोगों को जो गलत बिजली बिल भेजा गया है. उसको लेकर कार्रवाई चल रही है.

बुधनगरा राधा एवं मानिकपुर बुधनगरा के दर्जनों परिवार को भेजा बिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें