मुजफ्फरपुर : 33 केवीए कुढ़नी फीडर शनिवार को सुबह 11 से शाम तीन बजे तक चार घंटे के लिए बंद रहेगा. इससे 11 केवीए रेलवे फीडर भी प्रभावित होगा. इसकी अलावा 11 केवीए कांटी फीडर डेढ़ घंटे के लिए सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक, 11 केवीए नरसंडा फीडर भी सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक बंद रहेगा.
इसी तरह 11 केवीए का नया टोला फीडर का सब स्टेशन एरिया सुबह दस से शाम छह बजे तक बंद रहेगा. सिकंदरपुर, रेवा, बीबीगंज, अघोरिया बाजार, बैरिया व बटलर फीडर का भी कुछ एरिया सुबह दस से शाम छह बजे तक आठ घंटे के लिए बंद रहेगा. इसकी जानकारी पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने दी.मेंटेनेंस व एबी केबुल बदलने कोलेकर कटेगी लाइन