पटना : पटना जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की मुश्किलें 15 अगस्त के बाद बढ़नेवाली है. क्योंकि, डीएम ने काम को गति देने के लिए कई एप को बनाने का निर्देश दिया था, जिसका काम पूरा हो चुका है और वह अगस्त से काम भी करने लगेगा. सभी एप को इस तरह से तैयार […]
पटना : पटना जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की मुश्किलें 15 अगस्त के बाद बढ़नेवाली है. क्योंकि, डीएम ने काम को गति देने के लिए कई एप को बनाने का निर्देश दिया था, जिसका काम पूरा हो चुका है और वह अगस्त से काम भी करने लगेगा. सभी एप को इस तरह से तैयार किया गया है
कि डीएम अपने कार्यालय से प्रखंड स्तर तक की मॉनीटरिंग कर पायेंगे. सॉफ्टवेयर में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की भी व्यवस्था है, जिसके माध्यम से तुरंत अधिकारियों से बात करना संभव होगा.
15 अगस्त के बाद करने लगेगा काम
पेंशनर्स एप : पेंशनर एप पटना जिले में सबसे पहले इस्तेमाल होगा. उसके बाद बाकी में शुरू होगा. इसके जरिये लाभार्थियों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. संबंधित कर्मचारी लाभार्थी के घर पहुंच कर जरूरी सूचनाएं लेंगे और एप पर डाउनलोड कर देंगे.
आंगन एप : आंगनबाड़ी केंद्रों पर किस तरह की गतिविधियों चल रही हैं. इसकी जानकारी आंगन एप से दी जायेगी. मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए जिले में चल रहे मुफ्त में दृष्टि योजना के तहत गरीब बुजुर्गों का सर्वे ठीक से हो रहा है या नहीं.
स्वच्छम एप : खुले में शौच मुक्त जिले बनाने के लिए भी अभियान चल रहा है. उनकी मॉनीटरिंग के लिए स्वच्छम एप बनाया गया है.