कांटी: सदातपुर में एक किराये के मकान से गुरुवार को पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है. बंद कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गयी. मृतका की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के बनरझूला निवासी मंटू प्रसाद गुप्ता की पत्नी रिया […]
कांटी: सदातपुर में एक किराये के मकान से गुरुवार को पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है. बंद कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गयी. मृतका की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के बनरझूला निवासी मंटू प्रसाद गुप्ता की पत्नी रिया कुमारी (22) के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता सरैया थाना क्षेत्र के चकोछपरा गांव निवासी महेश पासवान ने दामाद पर हत्या कर भाग जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पिछले दो दिनों से रिया को कमरे से नहीं निकलते देख पड़ोसियों को शंका हुई. उनलोगों ने देखा तो कमरे में बिछावन पर रिया का शव चित पड़ा था. उससे दुर्गंध आ रहा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के गले पर गहरा निशान था. चेहरा पूरी तरह सूज गया था.
मृतका के पिता महेश पासवान ने पुलिस को बताया कि मंटू नेटवर्किंग कंपनी में काम करता था. करीब एक वर्ष पूर्व उसने रिया से प्रेम विवाह किया था. वे दोनों सदातपुर स्थित राजन पाठक के घर में किराये पर रहते थे. इसी बीच मंटू ने दूसरी शादी कर ली. दूसरी पत्नी गांव में रहती थी. प्राथमिकी में आशंका जतायी है कि रिया को रास्ते से हटाने के लिए मंटू ने उसकी हत्या कर दी.
थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आरोपित घर छोड़कर फरार है. प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या का मामला प्रतीत होता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामला स्पष्ट हो पायेगा.